Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के रामलीला मैदान में भव्य महोत्सव, इन रास्तों पर जाने बचें

रामलीला मैदान में भव्य महोत्सव को लेकर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर नवरात्रि के अवसर पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली के रामलीला मैदान में भी रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। यह आयोजन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग रामलीला मैदान में आएंगे। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को सलाह दी गई कि 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों पर जाने से बचें। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी....
इन रास्तों पर न जाने की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक शाम 5 बजे से लेकर रात 12 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया कि इस दौरान रामलीला मैदान के आसपास की कई सड़कों पर यात्रा करने से बचें, क्योंकि वहां पर ज्यादा भीड़भाड़ की संभावना है। इनमें जेएलएन मार्ग, आसफ अली रोड, चमन लाला मार्ग, अजमेरी गेट, मिंटो रोड शामिल हैं।
इस दौरान जेएलएन मार्ग पर डायवर्जन लागू हो सकता है। एडवाइजरी में कहा गया कि इन 12 दिनों (22 सितंबर से 3 अक्टूबर) तक दिल्ली गेट, मिंटो रोड और अजमेरी गेट से भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी।
TRAFFIC ADVISORY
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 22, 2025
In connection with Ram Leela Mahotsav at Ram Leela Ground from 22.09.2025 to 02.10.2025, 5 PM onwards.
📍 Diversions may be imposed on JLN Marg, heavy vehicles prohibited from Delhi Gate, Minto Road & Ajmeri Gate
📍 Avoid congestion-prone roads: JLN Marg, Asaf… pic.twitter.com/a3SiEg9RBx
वाहन चालकों को चेतावनी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में वाहन चालकों को चेतावनी भी दी है। एडवाइजरी में कहा गया कि रामलीला महोत्सव के दौरान निर्धारित तिथियों पर मुख्य सड़कों यानी जेएलएन मार्ग, आसफ अली रोड, चमन लाला मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। इन सड़कों पर खड़े वाहनों को उठा लिया जाएगा और कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा।
कालकाजी मंदिर में भक्तों की भीड़
दिल्ली के कालकाजी में इन दिनों बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रोजाना सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक शारदीय नवरात्रि उत्सव के दौरान कालकाजी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।
इन जगहों पर ट्रैफिक बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया कि बाहरी रिंग रोड से आस्था कुंज रोड और लोटस टेंपल रोड के टी-प्वाइंट तक श्मशान घाट रोड पर यातायात की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा प्रवेश बिंदु, शमशान घाट रोड (राम प्याऊ के पास) और लोटस टेम्पल रोड (एनएसआईसी मेट्रो स्टेशन के पास), बाहरी रिंग रोड (कालकाजी रेड लाइट के पास) और शमशान घाट रोड (शमशान घाट के पास) और शमशान घाट रोड पर डायवर्जन लागू रहेगा।
