Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 14 दिन बंद रहेगा ये रास्ता, इस इलाके में होगी परेशानी, चेक करें रूट

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा मास्टर प्लान रोड पर काम चल रहा है। भगवान महावीर मार्ग पर मसूदपुर से अरुणा आसफ अली मार्ग की ओर आरसीसी सड़क निर्माण का काम हो रहा है। इसके कारण मसूदपुर से सेक्टर बी-8, बी-9 और बी-10 की ओर जाने वाले एक कैरिजवे को बंद कर दिया गया है। यह कैरिजवे 8 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक बंद रहेगा। ऐसे में वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
डीडीए द्वारा सड़क निर्माण कार्य के चलते सेक्टर बी-8 से भगवान महावीर मार्ग पर सेक्टर बी-10 के टी-पॉइंट की ओर दायां मोड़ और किशनगढ़ से सेक्टर बी-10 की ओर आने वाले यात्रियों के लिए दायां मोड़ बंद कर दिया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे खोला जाएगा। जानें वैकल्पिक रूट...
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
- सेक्टर बी-10, बी-9 और बी-8 के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे अपने-अपने सेक्टरों में प्रवेश करने के लिए नेल्सन मंडेला मार्ग और बाहर निकलने के लिए अरुणा आसफ अली मार्ग का इस्तेमाल करें।
- मसूदपुर रेड लाइट चालू महरौली-महिपालपुर मार्ग अब सिर्फ दो-तरफा ही चलेगा। यहां पर भगवान महावीर मार्ग (बी-10) की ओर दाएं मुड़ने या यू-टर्न लेने की अनुमति नहीं होगी।
TRAFFIC ADVISORY
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 7, 2025
In connection with the complete closure of one carriageway on Master Plan Road (Masoodpur → Aruna Asaf Ali Marg) for CC road construction by DDA from 08.10.2025 to 22.10.2025:
📍 Residents of Sectors B-10, B-9, B-8 advised to use Nelson Mandela Marg to enter… pic.twitter.com/qobeib0bDG
ट्रैफिक पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि प्रभावित क्षेत्र में चलने वाली स्कूल बसें और वैन अपने रूट एडवाइजरी के अनुसार तय करें। वहीं, अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे देरी से बचने के लिए पहले से रूट योजना बना लें। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि सभी लोग ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
