Traffic Advisory: दिल्ली में आज इन सड़कों पर जाने से बचें, वरना जाम में बुरे फंसेंगे

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में बुधवार (6 अगस्त) को वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्तव्य पथ पर नए कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया जाएगा, जिसके चलते ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे लोगों को ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े।
दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि बुधवार को शाम बजे से रात 9 बजे तक एक विशेष कार्यक्रम के कारण कर्तव्य पथ और सी-हेक्सागन के आसपास यातायात प्रभावित रहेगा। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी...
इन रास्तों पर जाने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि कर्तव्य पथ और आसपास की सड़कों से बचकर रहें। इनमें जनपथ, मानसिंह रोड, मौलाना आजाद रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, आर/ए मानसिंह रोड, आर/ए राजेंद्र प्रसाद रोड, आर/ए जसवंत सिंह रोड शामिल हैं। इसके अलावा जनपथ, मानसिंह रोड, कर्तव्य पथ और सी-हेक्सागन के आसपास की अन्य सड़कों पर वाहन पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बुधवार को इन सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग सकता है। ऐसे में इन सड़कों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। अगर कोई वाहन इन सड़कों पर पार्क किया पाया जाता है, तो उसे टो करके वाहन चालक पर केस मुकदमा चलाया जाएगा।
TRAFFIC ADVISORY
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 5, 2025
Traffic movement will be affected in and around Kartavya Path & C‑Hexagon on 06.08.2025 , Wednesday from 5 PM to 9 PM due to a special event.
📍 Avoid Janpath, Mansingh Road, Maulana Azad Road & surrounding areas
📍 Follow diversion points & traffic regulations… pic.twitter.com/b723RrSGny
इन जगहों पर होगा ट्रैफिक डायवर्जन
एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली में कुछ जगहों पर डायवर्जन लागू किया जाएगा। इनमें आर/ए मोती लाल नेहरू पैलेस, आर/ए मानसिंह रोड, आर/ए जसवंत सिंह रोड, आर/ए विंडसर शामिल हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि घर से बाहर किसी भी यात्रा पर निकलने से पहले वैकल्पिक रूट चेक करें। साथ ही सभी वाहन चालकों को ट्रैफिक डायवर्जन और साइनेज का पालन करने को कहा गया है। बता दें कि आज पीएम मोदी कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान शाम के समय कर्तव्य पथ और आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक की संभावना है।
