Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज रात 9 बजे तक बंद रहेंगी कई सड़कें, देखें एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory
X

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में रविवार को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक कई सड़कों पर यातायात संचालन पर प्रतिबंध लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जानिये कौन से रास्ते रहेंगे प्रभावित...

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में रविवार शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कई रास्तों पर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से रविवार को एडवाइजरी जारी की गई। इसमें कहा गया कि 12 अक्टूबर को शाम 4 बजे से लेकर 9 बजे तक कई रास्ते बंद रहेंगे। इनमें डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट आईटीओ चौक, आईपी मार्ग, बीएसजेड मार्ग, डीडीयू मार्ग, टैगोर रोड समेत कई मार्ग शामिल हैं।

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि आधिकारिक आवश्यकताओं के कारण इन सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए रहेंगे। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है वे शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक इन रास्तों पर जाने से बचें। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी...

ये मार्ग रहेंगे प्रभावित

  • बहादुरशाह जफर मार्ग
  • मीरदर्द रोड और मीरदर्द रेड लाइट
  • आईपी मार्ग
  • रणजीत सिंह मार्ग और रणजीत सिंह फ्लाईओवर
  • डीडीयू मार्ग
  • जांगीर रोड
  • टैगोर रोड
  • प्रेस रोड
  • विष्णु दिगंबर मार्ग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में बताया गया कि इस दौरान डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट आईटीओ चौक, आईपी मार्ग, रणजीत सिंह मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, जांगीर रोड और प्रेस रोड के आसपास के कैरिजवे और सर्विस रोड पर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे।

वाहन चालकों को सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि एडवाइजरी के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं। एडवाइजरी में यह भी कहा गया कि इन सभी प्रभावित सड़कों (दोनों कैरिजवे) पर किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई वाहन खड़ा पाया जाता है, तो उसे टो कर लिया जाएगा। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story