दिल्ली में बनेगा पर्यटन सर्किट: टूरिस्टों के लिए चलेंगी स्पेशल बसें, इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका

Delhi Special Buses
X

दिल्ली में पर्यटकों के लिए चलेंगी स्पेशल बसें। 

Tourism Circuit: दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने पर्यटकों के लिए स्पेशल बसें चलाईं जाएंगी। इस सेवा का लाभ विदेशी पर्यटकों को भी मिलेगा।

Tourism Circuit: दिल्ली सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन सर्किट में स्पेशल बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस सेवा के तहत देशी-विदेशी पर्यटकों को दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। यात्रियों को सेवा का लाभ देने के लिए DTC और टूरिज्म मिनिस्ट्री की ओर से बसों का संचालन किया जाएगा। DTC बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है।

ऐसा कहा जा रहा है कि 15 से पहले यह सर्विस शुरु कर दी जाएगी। बता दें कि दिल्ली में पहले भी इस तरह की बसें चलती थी, लेकिन कोरोना की वजह से इन्हें बंद कर दिया गया था। अब सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने इन्हें फिर चलाने का फैसला किया है।

इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार की ओर से स्पेशल बस सेवा को नया रूप देकर फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। इस सेवा के तहत यात्रियों को दिल्ली में स्थित लाल किला, कुतुब मीनार, कर्तव्य पथ, प्रधानमंत्री संग्रहालय, वॉर मेमोरियल, लोटस टेंपल जैसी कईं जगहों पर घुमाया जाएगा। बतायाजा रहा है कि हर बस में एक व्यक्ति गाइड की तौर पर काम करेगा। जो देसी-विदेशी सभी पर्यटकों को पर्यटन स्थल के बारे में और उनके इतिहास के बारे में बताएगा। बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

32 यात्रियों को मिलेगा बैठने का मौका

सरकार पर्यटन सर्किट में दो इलेक्ट्रिक बसों को संचालन करेगी। 9 मीटर लंबी इन छोटी इलेक्ट्रिक बस में करीब 32 यात्रियों को बैठने की सुविधा मिलेगी। 15 जुलाई से 31 मार्च तक के लिए MOU साइन किया गया है। बसों के संचालन से पर्यटन विभाग की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

कितना किराया देना होगा ?

ऐसा भी सामने आया है कि 6 से 12 साल के बच्चे के लिए 300 और एडल्ट के लिए 500 रुपये तक का टिकट लेना पड़ेगा। बसों का किराया हर दिन के आधार पर होगा। रिवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर बसें उपलब्ध कराई जाएंगी, इसे लेकर अभी विचार चल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story