Elevated Corridor: दिल्ली और हरियाणा के बीच बनेगा 20 KM लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा
दिल्ली-हरियाणा के बीच बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर।
Delhi Elevated Corridor: हरियाणा से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से उत्तरी दिल्ली को हरियाणा से कनेक्ट करने के लिए 20 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने का फैसला लिया है।
संभावना जताई जा रही है कि इस प्रोजेक्ट के निर्माण में 4700 करोड़ रुपये खर्च किए ज सकते हैं। मुनक नहर के साथ-साथ यह कॉरिडोर इन्द्रलोक से बवाना और आगे हरियाणा बॉर्डर तक बनाया जाएगा। कॉरिडोर बन जाने के बाद कई इलाकों में ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।
यात्रियों का समय बचेगा
PWD अधिकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी NHAI को सौंपी जाएगी, लेकिन फंड दिल्ली सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार के पास पहले से ही जमीन है, जिसकी वजह से सरकार प्रोजेक्ट के लिए जमीन नहीं खरीदेगी। प्रोजेक्ट को लेकर PWD द्वारा जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस कॉरिडोर के बन जाने के बाद हरियाणा से उत्तरी दिल्ली आने वाले यात्रियों का 40 प्रतिशत समय बच जाएगा।
यह कॉरिडोर पूरी तरह सिग्नल फ्री रहेगा। इसके साथ ही प्रोजेक्ट को और प्रभावी बनाने के लिए इन्द्रलोक से कश्मीरी गेट तक 4 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की भी योजना बनाई जा रही है। इसके बन जाने के बाद यह ISBT कश्मीरी गेट को सीधे कनेक्ट करेगी, जिससे दिल्ली मध्य तक सिग्नल फ्री कनेक्टिविटी मिल सकेगी, जिसकी वजह से कई बड़े इलाकों में जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी।
इन इलाकों को होगा फायदा
कॉरिडोर बन जाने के बाद दिल्ली के बाहरी इलाकों बवाना, कान्हावाला, नरेला और रोहिणी के लोगों को काफी फायदा होगा। इसके साथ ही हरियाणा में सोनीपत, रोहतक से दिल्ली आने वाले यात्रियों को भी इसका सीधा फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट को ट्रैफिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इस एलिवेटेड कॉरिडोर के बन जाने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलने की संभावना है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
