Delhi Healthcare: दिल्ली में खुलेंगे 4 डे केयर कैंसर सेंटर, फ्री में होगी कीमोथेरेपी

हरियाणा के 7 जिलों में खुलेंगे डे केयर कैंसर सेंटर।
Delhi Day Care Cancer Centre: राजधानी दिल्ली में अब मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली के अंदर जल्द ही 4 डिस्ट्रिक्ट डे केयर कैंसर सेंटर खोले जाएंगे। केंद्र सरकार ने पूरे देश में कैंसर मरीजों की सुविधा के लिए 759 डिस्ट्रिक्ट डे केयर कैंसर सेंटर शुरू करने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल के अंत कर 200 सेंटर शुरू करने की योजना बनाई गई है। इनमें से 4 सेंटर दिल्ली में खोले जाएंगे। हालांकि बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि इन सेंटरों में कीमोथेरेपी की सुविधा फ्री में दी जाएगी। ऐसे में कैंसर मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। बता दें कि अभी के समय में कीमोथेरेपी सिर्फ स्पेशलिटी अस्पतालों में ही दी जाती है।
दिल्ली में कहां खुलेंगे सेंटर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में अभी कुल 4 डिस्ट्रिक्ट डे केयर कैंसर सेंटर खोले जाएंगे। ये सेंटर दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी, पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल और राव तुला राम मेमोरियल में स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए डॉक्टरों और नर्सों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके लिए शुक्रवार यानी 18 जुलाई से प्रोग्राम शुरू किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, इन चारों अस्पतालों के एक-एक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को पूरे एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसको लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से आदेश भी जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि कुल चार महीने में कुल डॉक्टरों के साथ नर्सों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जो कि 19 नवंबर को समाप्त होगी।
ट्रेनिंग में क्या सिखाया जाएगा?
डॉक्टरों और नर्सों को ट्रेनिंग के दौरान कीमोथेरेपी के साथ कई चीजें सिखाई जाएंगी। इनमें दवाओं की निगरानी करने से लेकर मैनेजमेंट और उनसे होने वाले साइड इफेक्ट्स की जानकारी दी जाएगी। दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के निदेशक, डॉ. दिवाकर ने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 4 महीने तक चलेगा, जिसके सेशन हर महीने आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान डे-केयर सेंटरों में डॉक्टरों और नर्सों को कैंसर उपचार से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग के पूरा होने के बाद वे डॉक्टर डे-केयर सेंटरों में कीमोथेरेपी दे पाएंगे।
Delhi: Delhi State Cancer Institute, Director, Doctor Diwaker says, "This training program will be conducted over a period of four months, with sessions held every month. It will include hands-on training for doctors and nurses in day-care centers related to cancer treatment.… pic.twitter.com/AXMs3ilkyL
— IANS (@ians_india) July 18, 2025
फ्री में दी जाएगी कीमोथेरेपी
जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैंसर मरीजों को उसी अस्पताल में पहली कीमोथेरेपी दी जाएगी, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद उन्हें दूसरी कीमोथेरेपी डे केयर कैंसर सेंटर में दी जाएगी। डे केयर सेंटर में कीमोथेरेपी बिल्कुल फ्री दी जाएगी। बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों में कीमोथेरेपी का खर्च 20 से लेकर 50 हजार रुपए तक आता है।
