Delhi to Chhota Haridwar: दिल्ली-एनसीआर वाले मिनटों में पहुंच सकेंगे छोटा हरिद्वार, गंगा दशहरा पर लगाएं आस्था की डुबकी

Delhi to Chhota Haridwar: 5 जून को गंगा दशहरा है। इस मौके पर लोग गंगा जी में डुबकी लगाते हैं और दान दक्षिणा देते हैं। गंगा दशहरा के दिन लोग अक्सर हरिद्वार-ऋषिकेश आदि जाकर गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। गंगा दशहरा वाले दिन भीषण भीड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर वालों के पास अपनी गंगा जी भी हैं। अगर वे चाहें, तो वहां जाकर गंगा स्नान कर सकते हैं।
एक घंटे से कम समय में पहुंचें छोटा हरिद्वार
हम बात कर रहे हैं मुरादनगर के पास स्थित छोटे हरिद्वार की, जो गंगनहर के किनारे स्थित एक पवित्र स्थान है। अब यहां पहुंचना भी काफी आसान है और ज्यादा खर्चा भी नहीं करना होता। देश की पहली रफ्तार रीजनल मेट्रो ट्रेन नमो भारत (Namo Bharat RRTS) की मदद से यहां आधे घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकता है।
कितनी देर में पहुंचेंगे मुरादनगर (छोटा हरिद्वार)
न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन लगभग 55 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस रूट के बीच में ही मुरादनगर स्टेशन पड़ता है। दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मुरादनगर पहुंचने में मात्र 15 से 20 मिनट लगेंगे। वहीं आनंद विहार से छोटा हरिद्वार पहुंचने में 22 से 23 मिनट का समय लगेगा। गाजियाबाद से मुरादनगर पहुंचने के लिए लगभग 12 मिनट का समय लगेगा।
बजट फ्रेंडली है छोटा हरिद्वार पहुंचना
ये गंगा स्नान आपके लिए बजट फ्रेंडली होगा। यहां जाने के लिए आपको 100 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं अगर आप नमो भारत ट्रेन का प्रीमियम टिकट लेते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं।
नमो भारत में मिलती हैं ये सुविधाएं
नमो भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए एसी कोच, कुशन सीटें, क्लीन टॉयलेट, सुरक्षित माहौल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। इसके कारण आपको आरामदायक सफर मिलेगा।
हरिद्वार जैसी धार्मिक जगह है छोटा हरिद्वार
बता दें कि 5 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा। इस मौके पर भारी तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। छोटा हरिद्वार, हरिद्वार जैसी आध्यात्मिक शांति और धार्मिक माहौल वाली जगह है। यहां लोग गंगा में स्नान करने और पूजा-पाठ करने आते हैं।
