Air India Flight: अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में उठा धुआं... दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग।
Air India Flight: 27 नंवबर (गुरुवार) को दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट को टेकऑफ के तुरंत बाद वापस लैंडिंग कराना पड़ा। फ्लाइट के कार्गो होल्ड से धुआं निकलने का संकेत मिला, जिसके चलते फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि कॉकपिट सिस्टम पर अलर्ट आने के बाद मानक परिचालन प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट नंबर एआई2939 को तुरंत वापस दिल्ली लौटाया गया। फ्लाइट के कार्गो होल्ड में धुआं निकलने का शक होने की वजह से रात 10 बजकर 20 मिनट पर उसकी लैंडिंग कराई गई।
धुएं का संकेत गलत पाया गया
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद जांच की गई। इस दौरान कार्गो एरिया में धुएं का संकेत गलत पाया गया। हालांकि एहतियात के तौर पर फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया और सभी यात्री और चालक दल विमान से उतर गए। इस फ्लाइट में लगभग 170 लोग सवार थे।
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद धुएं के संकेत के मिला, जिसके चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल सुविधा उपलब्ध कराई गई और उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। यात्रियों को दूसरे विमान से अहमदाबाद ले जाया गया।
An Air India Official says, "The crew operating flight AI2939 from Delhi to Ahmedabad on 27 November decided to return to Delhi shortly after take-off due to a smoke indication in the cargo hold area, which was later found to be false after the aircraft underwent thorough…
— ANI (@ANI) November 27, 2025
क्रिकेटर सिराज ने उठाया सवाल
इस बीच गुरुवार को गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट (IX 2884) को अप्रत्याशित परिचालन कारणों से रद्द कर दिया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से यह जानकारी दी गई। यह स्पष्टीकरण उस समय आया, जब भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने सार्वजनिक रूप से गुवाहाटी से प्रस्थान में देरी और संचार में कई के लिए एयर इंडिया एयरलाइन की आलोचना की।
एयरलाइन ने मोहम्मद सिराज के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि अप्रत्याशित परिचालन कारणों से उड़ान रद्द कर दी गई है। एयरपोर्ट पर हमारी टीम सभी मेहमानों को आवश्यक व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से सहायता कर रही है। हम समझते हैं कि यह स्थिति कितनी कठिन है और हम वास्तव में आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं।
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक्स पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की आलोचना की। उन्होंने लिखा कि गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट IX 2884 को बुधवार शाम 7:25 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन एयरलाइन की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई। बार-बार संपर्क करने के बाद बिना किसी उचित कारण के फ्लाइट डिले की गई।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
