Delhi Court Fight: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में बवाल, वकीलों और परिवार के बीच मारपीट

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और परिवार के बीच मारपीट।
Delhi Court Uproar: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और एक परिवार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। तीस हजारी कोर्ट परिसर में कई वकीलों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोर्ट परिसर में वकीलों का ग्रुप परिवार के 3 सदस्यों के साथ हाथापाई कर रहा है। इस परिवार में एक 70 साल की महिला भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने 2 एफआईआर दर्ज की हैं।
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार सुबह 11:03 बजे से 11:06 बजे के बीच सब्जी मंडी पुलिस थाना में कोर्ट परिसर में हुई झड़प को लेकर 3 पीसीआर कॉल मिली। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर देखा कि वकीलों का ग्रुप एक परिवार के साथ कथित तौर पर मारपीट कर रहा है। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी लेकर गई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला 12 सितंबर का है। एक 70 साल की बुजुर्ग महिला अपने बेटे हर्ष (42) और बेटी के साथ तीस हजारी कोर्ट में आई थी। कोर्ट में उनके वकील भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मामले की सुनवाई के दौरान केस की फाइलें मांगने को लेकर विवाद हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर्ष ने केस की फाइलें वकील से मांगी, तो प्रतिनिधि वकील ने कथित तौर पर मना कर दिया।
इसको लेकर उनके बीच विवाद हो गया, जो हाथापाई तक पहुंच गया। इस विवाद में अन्य वकीलों ने भी हस्तक्षेप किया और कथित तौर पर बुजर्ग महिला समेत परिवार के तीनों सदस्यों की पिटाई कर दी।
वकीलों ने दर्ज कराया केस
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को वकीलों की ओर से लिखित में 2 शिकायतें मिलीं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वकीलों की ओर से 2 एफआईआर दर्ज कराए गए हैं। पहला प्रॉक्सी वकील ने दर्ज कराया है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि हर्ष ने उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। इसके अलावा एक महिला वकील ने आरोप लगाया कि जब उसने लड़ाई रोकने की कोशिश की, तो उस व्यक्ति (हर्ष) और उसके परिवार ने मारपीट की और उसकी सोने की चेन भी छीन ली। इन दोनों वकीलों के बयानों के आधार पर पीड़ित हर्ष और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज किए गए।
वहीं, तीसरा एफआईआर पीड़ित व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों द्वारा उपलब्ध कराए गए हस्तलिखित नोटों के आधार पर दर्ज की गई। फिलहाल परिवार के सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये तीनों एफआईआर सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गईं।
Posting as received DETAILS NOT OFFICIALLY VERIFIED- At Tis Hazari, a disgruntled client, enraged due to judge's absence, pushed the junior lawyer from the stairs. To save him, a lady lawyer intervened, but the client hit the lady lawyer and misbehaved with her.
— Deadly Law (@DeadlyLaw) September 13, 2025
Two FIRs have… pic.twitter.com/0RkmnTNOPs
वीडियो में क्या दिखा?
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला एक व्यक्ति के सामने खड़ी है, जिसे वकीलों का ग्रुप खींचकर पीटने की कोशिश कर रहा है। वकील उस व्यक्ति की शर्ट फाड़ देते हैं और जमकर पिटाई करते हैं। वहीं, बीच बचाव करने के लिए बुजुर्ग महिला आती है, तो उसके साथ भी बदसलूकी की जाती है। वकीलों का ग्रुप महिला को दूर करके उसके बेटे की बुरी तरह से पिटाई करते हैं। बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी व्यक्ति को छोड़ने के लिए गुहार लगाती हैं, लेकिन वकील पिटाई करते रहते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
