Double Decker Corridors: दिल्ली में इस साल शुरू होंगे थ्री डबल डेकर कॉरिडोर, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा
दिल्ली इस साल शुरू होंगे थ्री डबल डेकर कॉरिडोर।
Three Double Decker Corridors: राजधानी में बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या को कम करने के उद्देश्य से दिल्ली में इस साल तीन हाई-टेक डबल डेकर कॉरिडोर को शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में फेज 4 के 3 प्राथमिकता वाले मेट्रो कॉरिडोर के तैयार होने के साथ ही, इन कॉरिडोरों पर ऊपर मेट्रो, बीच में फ्लाईओवर और नीचे सड़क पर बसें चलेंगी। इस कॉरिडर से जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा, आवागमन तेज और सुविधाजनक बनेगा।
बता दें कि दिल्ली में डबल डेकर कॉरिडोर नहीं है, लेकिन फेज 4 में पहली बार इस तरह के कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई गई है। मजलिस पार्क-मौजपुर, आजादपुर-डेरावल नगर और भजनपुरा-यमुना विहार कॉरिडोर पर बनाने का काम तेजी से चल रहा है। मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर पर सबसे पहले डबल डेकर बनाने का काम शुरू किया गया है, जो लगभग तैयार हो चुका है, फ्लाईओवर का रैंप तैयार हो जाने के बाद इसे गाड़ियों के लिए इसे ओपन कर दिया जाएगा।
संगम विहार से अंबेडकर नगर
पहला कॉरिडोर संगम विहार से अंबेडकर नगर तक 2.4 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। DMRC का कहना है कि यहां 85 प्रतिशत पिलर का काम भी पूरा कर लिया गया है, वहीं डेक स्लैब पर निर्माण कार्य चल रहा है। 6 लेन का फ्लाईओवर बन जाने के बाद महरौली-बदरपुर रोड पर ट्रैफिक समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
आजादपुर से डेरावल नगर
आजादपुर से डेरावल नगर तक दूसरा कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर 880 मीटर लंबा होगा। जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर पर तैयार हो रहे इस फ्लाईओवर की नींव और पिलर का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। संभावना है कि साल के अंत तक इस कॉरिडोर को गाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा।
भजनपुरा से यमुना विहार
तीसरा कॉरिडोर भजनपुरा से यमुना विहार तक 1.4 किलोमीटर लंबा बनेगा। पेड़ काटने की परमिशन की देरी के बावजूद फ्लाईओवर के रैंप का निर्माण हाल ही में शुरू किया गया है। DMRC का कहना है कि मेट्रो परिचालन के लिए कॉरिडोर पूरी तरह से तैयार है। आने वाले दिनों में 6 लेन वाला फ्लाईओवर भी वाहनों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
तीनों डबल डेकर कॉरिडोरों के निर्माण में एक ही पिलर पर मेट्रो और फ्लाईओवर का काम हो रहा है, जिसकी वजह से जमीन का इस्तेमाल कम होगा और निर्माण लागत भी कंट्रोल में रहेगी। संभावना है कि इस साल से लोगों को नए हाई-टेक कॉरिडोर की सुविधा मिल सकेगी, जो शहर के ट्रैफिक और आवागमन के ढांचे में बदलाव आएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
