Delhi Accident: दिल्ली में बेकाबू थार का कहर, 2 राहगीरों को कुचला, 1 की मौत
घटनास्थल पर हो रही जांच।
Delhi Accident: राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह बेकाबू गाड़ी का कहर का देखने को मिला। दिल्ली के चाणक्यपुरी के पास 11 मूर्ति रोड पर एक सफेद कलर की थार ने तेज रफ्तार के कारण बेकाबू होकर 2 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह सड़क पार करने के दौरान हुआ है। पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरा घायल शख्स कोई भी बयान देने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए।
#WATCH | New Delhi | One person dead, another injured, after they were hit by a car on 11 Murti Road earlier today. The car driver has been detained: Delhi Police pic.twitter.com/uD1QWsEGW7
— ANI (@ANI) August 10, 2025
गाजियाबाद में रजिस्टर्ड है गाड़ी
पुलिस की जांच में गाड़ी का नंबर पता चला है, जो कि यूपी 14 जीक्यू 8898। यह गाड़ी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रजिस्टर्ड है। पुलिस की गाड़ी के अंदर शराब की कुछ बोतलें भी मिली हैं। पुलिस को शक है कि हादसे के समय कार चालक में नशे में था। फिलहाल इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
आरोपी थार चालक से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने दोस्त से गाड़ी ली थी। उसकी उम्र करीब 26 साल है। आरोपी चालक ने बताया कि उसकी उसकी आंख लग गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
