Delhi Accident: दिल्ली में बेकाबू थार का कहर, 2 राहगीरों को कुचला, 1 की मौत

Delhi Thar hits pedestrians in Chanakyapuri
X

घटनास्थल पर हो रही जांच।

Delhi Accident: दिल्ली में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार थार ने 2 लोगों की टक्कर मारी दी, जिससे 1 व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रपति भवन से करीब 2 किमी की दूरी पर हुआ।

Delhi Accident: राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह बेकाबू गाड़ी का कहर का देखने को मिला। दिल्ली के चाणक्यपुरी के पास 11 मूर्ति रोड पर एक सफेद कलर की थार ने तेज रफ्तार के कारण बेकाबू होकर 2 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह सड़क पार करने के दौरान हुआ है। पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरा घायल शख्स कोई भी बयान देने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए।

गाजियाबाद में रजिस्टर्ड है गाड़ी

पुलिस की जांच में गाड़ी का नंबर पता चला है, जो कि यूपी 14 जीक्यू 8898। यह गाड़ी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रजिस्टर्ड है। पुलिस की गाड़ी के अंदर शराब की कुछ बोतलें भी मिली हैं। पुलिस को शक है कि हादसे के समय कार चालक में नशे में था। फिलहाल इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

आरोपी थार चालक से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने दोस्त से गाड़ी ली थी। उसकी उम्र करीब 26 साल है। आरोपी चालक ने बताया कि उसकी उसकी आंख लग गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story