Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और संदिग्ध डिटेन, पुलवामा से पकड़ा गया इलेक्ट्रीशियन

Delhi Terror Blast Case
X

दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और संदिग्ध डिटेन।

Delhi Terror Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े मामले में श्रीनगर से एक संदिग्ध इलेक्ट्रीशियन को हिरासत में लिया गया है। शक है कि वह व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है।

Delhi Terror Blast Case: दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) और विशेष अभियान समूह (एसपीजी) ने पुलवामा के रहने वाले तुफैल अहमद को पकड़ा है, जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन बताया जा रहा है। वह जम्मू के श्रीनगर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो तुफैल का कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल से हो सकता है। उससे पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस को शक है कि तुफैल का इस मॉड्यूल में बड़ा रोल हो सकता है। जांच एजेंसियों गहनता से इसकी जांच कर रही हैं। आरोपी तुफैल के नेटवर्क और उसकी एक्टीविटीज खंगाले जा रहे हैं।

आरोपी से पूछताछ जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसआईए और एसओजी की टीमें पहले से ही जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े इस इंटरस्टेट नेटवर्क की जांच कर रही थीं। यह कार्रवाई भी उसी जांच का हिस्सा है। जांच एजेंसियां इस टीम के पूरे नेटवर्क को समझने की कोशिश कर रही हैं, जिससे साजिश में शामिल हर व्यक्ति को पकड़ा जा सके।

पुलिस और जांच एजेंसियां आरोपी तुफैल के खिलाफ सबूत जुटा रही हैं। माना जा रहा है कि तुफैल का दिल्ली विस्फोट से कोई न कोई कनेक्शन जरूर है। अब उसके कॉन्टैक्ट्स और फोन रिकॉर्ड्स समेत अन्य सभी गतिविधियों की गहनता से जांच की जाएगी। आगे की पूछताछ में नए राज खुलने की संभावना है।

दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी हिरासत में

इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य 4 आरोपियों को हिरासत में लिया। अभी तक कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए ने गुरुवार को आतंकी डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, डॉ. आदिल अहमद राथर, डॉ. शाहीन शहीद और मुफ्ती इरफान अहमद को कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने आरोपियों को एनआईए की हिरासत में भेज दिया था।

कब हुआ था आतंकी हमला?

बता दें कि 10 नवंबर की शाम करीब 6:52 बजे दिल्ली के लाल किले के पास ट्रैफिक सिग्नल पर एक कार में ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में 15 लोग मारे गए थे, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। सरकार ने इस धमाके को आतंकी हमला बताया और इसकी जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए को सौंप दी। इस मामले में अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, धमाके को अंजाम देने वाला आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उमर उन नबी कार ब्लास्ट में मारा गया था। उसके अन्य कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story