Delhi Murder Case: दिल्ली में नाबालिग का खूनी बदला, 4 साल के मासूम की बेरहमी से की हत्या

पंजाब में पूर्व फौजी ने पत्नी-सास का किया मर्डर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Murder Case: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। इलाके के 15 साल के नाबालिग ने सिर्फ बदला लेने के लिए अपने पड़ोसी के 4 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी नाबालिग ने पहले मासूम का अपहरण किया, फिर चट्टान से फेंक कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 17 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उनका 4 साल का बेटा घर के पास खेल रहा था, जिसके बाद वो अचानक से गायब हो गया। इस मामले में आनंद पर्वत थाना में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने मामले के जांच शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें देखा गया कि एक किशोर मासूम को लेकर जा रहा था। बच्चे की मां ने फुटेज देखकर बताया कि आरोपी किशोर उनका पड़ोसी है। पुलिस तुरंत आरोपी के घर पहुंची और उसे पकड़ लिया।
क्यों की मासूम की हत्या?
पुलिस ने आरोपी नाबालिग से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ उसी बिल्डिंग में रहता है, जहां पर पीड़ित का परिवार रहता है। दोनों परिवारों के बीच विवाद और रंजिश चल रही थी। जानकारी के मुताबिक, वारदात वाले दिन आरोपी ने मकान मालिक की बाइक चुराकर दूसरे इलाके में खड़ी कर दी थी। उसकी इस हरकत को पीड़ित मासूम की मां ने देख लिया था, जिसके बाद उन्होंने मकान मालिक को शिकायत दे दी। इस पर मकान मालिक ने नाबालिग के पिता से शिकायत की, जिसके बाद पिता ने उसकी पिटाई कर दी। इसके कारण उसने बदला लेने का फैसला कर लिया।
बेरहमी से की मासूम की हत्या
पुलिस के अनुसार, आरोपी किशोर मासूम को बहला-फुसलाकर पास के रामजस पार्क की ओर ले गया था। वहां पर आरोपी ने 4 साल बच्चे को पार्क के अंदर जंगल जैसी जगह पर करीब 30 फीट ऊंचाई से नीचे झाड़ियों में फेंक दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने मासूम के सिर पर पत्थर से भी वार किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर लौट आया।
शिकायत मिलने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसकी निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम ने हर्ष को बेहोशी की हालत में झाड़ियों से ढूंढ निकला। उसकी हालत बहुत गंभीर थी। हर्ष को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के कई कोशिशों के बावजूद हर्ष को बचाया नहीं जा सका। 20 सितंबर की शाम को हर्ष ने दम तोड़ दिया।
मामले की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस आरोपी की मानसिक हालत, फैमिली बैकग्राउंड समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
