Delhi Road Accident: मुरथल से दिल्ली लौट रहे तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, लिबासपुर फ्लाईओवर पर मिला शव

Delhi Road Accident 3 Died
X

दिल्ली सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत।

Delhi Road Accident: दिल्ली के स्वरूप नगर के लिबासपुर फ्लाईओवर पर तीन युवकों के शव मिले हैं। तीनों दोस्त हैं और देर रात खाना खाकर मूरथल से वापस आ रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे में तीनों की मौत हो गई।

Delhi Road Accident: दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक बाइक पर सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवकों का शव लिबासपुर फ्लाईओवर, जीटी रोड पर मिला। इस हादसे के बारे में जानकारी मिली कि तीनों युवक डिनर करने के लिए मूरथल गए थे। वापस आते समय वे हादसे का शिकार हो गए। दिल्ली पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि उन्हें किस वाहन ने टक्कर मारी। वहीं पुलिस ने चश्मदीद गवाहों का पता लगाने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल सका।

जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर को रात लगभग 1.33 बजे दिल्ली की स्वरूप नगर पुलिस को सूचना मिली कि लिबासपुर फ्लाईओवर के ऊपर जीटी रोड पर एक दुर्घटना हुई है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने सूचित की गई जगह पर तीन अज्ञात पुरुषों को दुर्घटनाग्रस्त हालत में एक क्षतिग्रस्त बुलेट मोटरसाइकिल के साथ पड़ा पाया। पुलिस को वहां कोई अन्य बाइक या हेलमेट नहीं मिला। पुलिस तीनों को लेकर सरकारी अस्पताल बुराड़ी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को आशंका है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर और बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे। वे रात का खाना खाने के लिए मुरथल गए थे। वहां से वापस आते समय लिबासपुर फ्लाईओवर पर एक डिवाइडर से टकरा गए। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को बी.जे.आर.एम. अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है-

  • 27 वर्षीय सुमित पुत्र मदन लाल, पता- के-1/54, शिव राम पार्क, नांगलोई, दिल्ली
  • 26 वर्षीय मोहित पुत्र पूरन चंद, पता-283, एच-ब्लॉक, कुमार सिंह नगर, नांगलोई, दिल्ली
  • 23 वर्षीय अनुराग पुत्र गोपाल, पता-ए-27, गली नंबर 18, शिव राम पार्क, नांगलोई, दिल्ली
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story