Delhi Students: स्कूलों नहीं, कोचिंग पर है दिल्ली के बच्चों का भरोसा, चौका देंगे छात्रों के बढ़ते आंकड़े

Delhi Students
X
दिल्ली के छात्र
Delhi Students: दिल्ली में एक सर्वे किया गया है, जिसमें पता चला है कि 39 फीसदी छात्र पढ़ाई में मदद लेने के लिए कोचिंग सेंटर्स की मदद ले रहे हैं। दिल्ली में ये आंकड़ा 39 फीसदी है।

Delhi Students: दिल्ली में स्कूली छात्रों को अपने स्कूल से ज्यादा कोचिंग पर भरोसा है। ऐसा हम नहीं बल्कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है। दिल्ली में 39 फीसदी छात्रों की निर्भरता कोचिंग सेंटर्स पर है, जो राष्ट्रीय औसत 27 फीसदी से कहीं ज्यादा है। रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली के परिवार स्कूली शिक्षा से कहीं अधिक पैसा कोचिंग पर खर्च करते हैं।

देश की राजधानी दिल्ली को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में दिल्ली के शिक्षा स्तर को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं। राष्ट्रीय सैंपल सर्वेक्षण की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि देश की राजधानी दिल्ली में लगभग 39.1% छात्र पढ़ाई के लिए प्राइवेट कोचिंग का सहारा लेते हैं, जबकि देश भर में ये औसत लगभग 27 फीसदी है।

पहले स्थान पर त्रिपुरा

हैरानी की बात ये है कि कोचिंग लेने की ये प्रक्रिया प्राथमिक स्तर की पढ़ाई शुरू से जाती है। जैसे-जैसे शिक्षा का स्तर बढ़ता है, ठीक उसी के अनुकूल कोचिंग की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होने लगती है। इस सर्वे में दिल्ली को छठा स्थान मिला है जबकि सबसे ऊपर त्रिपुरा है, जहां पढ़ाई के लिए 78 फीसदी छात्र कोचिंग सेंटर्स पर निर्भर हैं। ।

दिल्ली में कितने फीसदी छात्र पढ़ते हैं कोचिंग

प्राथमिक स्तर पर दिल्ली में 30.2 फीसदी छात्र कोंचिग लेते हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा बहुत कम 22.9 फीसदी है। दिल्ली में माध्यमिक स्तर पर 59.2 प्रतिशत छात्र कोंचिग लेते हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 37.9 फीसदी है। लड़कों की अपेक्षा लड़कियां राजधानी दिल्ली में कोचिंग सेंटर की तरफ ज्यादा रूख करतीं हैं। प्राथमिक स्तर पर दिल्ली में 34.8 फीसदी लड़कियां कोचिंग पढ़ती हैं। वहीं इसके विपरीत लड़कों का आंकड़ा 27.3 फीसदी है। उच्चतर व माध्यमिक स्तर पर 61.8 फीसदी लड़कियां जबकि 60.3 फीसदी लड़के कोचिंग पढ़ते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story