Delhi Student Suicide: छात्र सुसाइड मामले में 4 टीचर्स सस्पेंड, मेट्रो स्टेशन से कूदकर दी थी जान

दिल्ली में छात्र सुसाइड मामले में आरोपी टीचर्स पर एक्शन।
Delhi Student Suicide Case: राजधानी दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने स्कूल के टीचर्स पर गंभीर आरोप लगाए। इससे स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए। इस घटना के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने हेडमिस्ट्रेस समेत 4 स्टाफ सदस्यों को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। इसमें हेडमिस्ट्रेस (कक्षा 4 से 10), कक्षा 9 और 10 की कोऑर्डिनेटर और 2 टीचर्स शामिल हैं।
स्कूल प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई तब की गई, जब पुलिस ने इन टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस मामले को दिल्ली शिक्षा विभाग ने भी गंभीरता से लिया है। विभाग ने इस मामले के लिए जांच समिति बनाई है, जो जांच करेगी की क्या स्कूल ने छात्र की शिकायतों को सही तरीके से संभाला था। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही समिति अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
स्कूल मैनेजमेंट द्वारा की गई कार्रवाई से मृतक छात्र के परिजन खुश नहीं हैं। छात्र के पिता का कहना है कि यह सिर्फ अस्थाई निलंबन है, इससे उन्हें न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने ने कहा कि उनके बेटे को लंबे समय तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए, जिससे संदेश जाए कि किसी भी बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि गुरुवार को छात्र के परिजनों और अन्य छात्रों ने मिलकर सेंट कोलंबा स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मृतक छात्र को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला।
कब हुई थी घटना?
यह घटना मंगलवार दोपहर की जब, 16 साल के शौर्य पाटिल ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदकर अपनी जान दे दी। वह अपने घर से सुबह ड्रामा क्लब में जाने के लिए उत्साहित होकर निकला था, लेकिन दोपहर में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत छात्र ने यह खड़ने कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। सुसाइड नोट में शौर्य ने अपने स्कूल के कुछ टीचर्स का नाम लिखा है। छात्र ने आरोप लगाए हैं कि इन टीचरों ने उसे लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। उसने लिखा कि स्कूल में लगातार मिलने वाली प्रताड़ना से अंदर से काफी ज्यादा परेशान हो गया था।
आगे की जांच जारी
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इनके खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस स्कूल प्रशासन, टीचर्स और छात्र के सहपाठियों से पूछताछ कर रही ही। सभी के बयान दर्ज किया जा रहे है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
