Delhi Student Suicide: 'जस्टिस फॉर शौर्य...', 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, स्कूल के बाहर परिजनों का प्रदर्शन

दिल्ली में स्कूल के बाहर मृत छात्र के परिजनों का प्रदर्शन।
Delhi Student Suicide: राजधानी दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के छात्र ने राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपने स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले शौर्य प्रदीप पाटिल ने नोट में लिखा कि उसने अपनी टीचरों से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया है।
इस मामले को लेकर अन्य छात्रों और परिजनों में भारी रोष है। मृतक के परिजन और दोस्त इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर गुरुवार को दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल के बाहर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इसके अलावा भारी संख्या में छात्रों और अभिभावकों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि मंगलवार सुबह शौर्य (उम्र 16 साल) अपने घर से ड्रामा क्लब में जाने के लिए निकला था, लेकिन दोपहर के समय उसने खौफनाक कदम उठा लिया। छात्र ने राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से नीचे छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
'डांसर बनना चाहता था शौर्य'
शौर्य पाटिल को न्याय दिलाने की मांग करते हुए स्कूल के बाहर छात्रों और परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान 'जस्टिस फॉर शौर्य' के नारे लगे। शौर्य के एक दोस्त ने कहा कि वह लंबे समय से समस्याओं का सामना कर रहा था। यह पहली घटना नहीं थी। कई छात्रों ने शिकायत की थी कि सेंट कोलंबस स्कूल अच्छा नहीं है, शिक्षक भी उसे बहुत बुरा-भला कहते थे।
शौर्य के दोस्त ने बताया कि शौर्य एक डांसर बनना चाहता था और अपना पोर्टफोलियो बनाने के लिए ड्रामा क्लब में बहुत शामिल था। लेकिन ड्रामा टीचर उसे धक्का देते और अपमानित करते थे। टीचर शौर्य से करते थे कि वह 'ओवरएक्टिंग' कर रहा है और उसे इतना अभिनय नहीं करना चाहिए।
Delhi: Students and parents protest outside St. Columbus School demanding justice for Shaurya, who died after allegedly jumping from Rajendra Nagar Metro Station. pic.twitter.com/N4Ojlyra7g
— IANS (@ians_india) November 20, 2025
'मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे...'
शौर्य के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को लंबे समय से स्कूल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। छात्र के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने बताया था कि टीचर्स उसे हर छोटी-छोटी बातों पर डांटते थे। इसको लेकर शौर्य के पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल से मौखिक रूप से शिकायत की थी। इसके बावजूद भी उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। शौर्य के परिजनों ने स्कूल के टीचरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले 1-2 महीने में शौर्य के 10वीं कक्षा के एग्जाम होने वाले थे, जिसके चलते उन्होंने स्कूल नहीं बदला। परिजन सोच रहे थे कि एक बार उसके एग्जाम खत्म हो जाएं, तो उसका एडमिशन दूसरे स्कूल में करवा देंगे।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
पुलिस ने शौर्य के बैग से सुसाइड नोट बरामद किया है। इस नोट में शौर्य ने अपने स्कूल की महिला टीचर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शौर्य ने लिखा कि स्कूल वालों ने इतना बोला कि उसे यह कदम उठाना पड़ा। स्कूल की टीचर ही ऐसी है, क्या बोलूं...। सुसाइड नोट में शौर्य ने टीचर्स पर एक्शन लेने की मांग की। इसके साथ ही उसने कहा कि उसके शरीर के अंगों को दान कर दिया जाए। शौर्य ने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता और भाई से माफी भी मांगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
