Delhi: दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा से गैंगरेप की कोशिश, पुलिस ने शुरू की जांच

Delhi South Asian University Gang Rape Attempt Of Student
X

दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा से गैंगरेप की कोशिश।

Delhi South Asian University: दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Delhi South Asian University: राजधानी दिल्ली में महिलाओं और छात्राओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, छात्रा से कथित यौन शोषण की शिकायत मिली है। इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने काफी हंगाम भी किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, 13 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3 बजे मैदानगढ़ी पुलिस थाने में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि यह कॉल पीड़ित के किसी परिचित शख्स ने की थी।

छात्रा से गैंगरेप की कोशिश

इस पूरे मामले में पीड़ित छात्रा का बयान आया है। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 लोगों ने मिलकर उसका गैंगरेप करने की कोशिश की। आरोपियों ने छात्रा के कपड़े फाड़े और गलत तरीके से टच किया। पीड़ित ने बताया कि यूनिवर्सिटी में जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। आरोपियों ने वहां पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी खंगाले जा रहे

जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में लगभग सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट अनुसार, इस मामले में जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। अगले 10 दिनों के अंदर कमेटी को डिटेल रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि वे पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर स्टूडेंट्स के बड़े ग्रुप ने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर हंगामा किया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story