SAU Gangrape Case: 'जाओ नहाकर कपड़े बदल लो', गैंगरेप पीड़िता से कॉलेज स्टाफ ने कही ऐसी बात!

दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा सेे गैंगरेप का मामला।
SAU Gangrape Case: राजधानी दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बीटेक की छात्रा से गैंगरेप की कोशिश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पीड़िता ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि रविवार को कॉलेज कैंपस के अंदर 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि घटना के बाद यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने तुरंत मदद करने या अधिकारियों को इंफॉर्म करने की बजाय उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया।
इतना ही नहीं, स्टाफ ने पीड़िता को उसके परिवार को सूचित करने से भी रोका। एफआईआर के अनुसार, स्टाफ ने पीड़िता को 'नहाने और कपड़े बदलने' की सलाह दी। छात्रा ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
'लड़कियों के कई बॉयफ्रेंड...'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के बाद जब पीड़िता ने हॉस्टल इंचार्ज से संपर्क किया, तो उसने छात्रा को ही दोषी ठहराया। हॉस्टल इंचार्ज ने कहा, 'लड़कियों के कई बॉयफ्रेंड होते हैं।' उसने आगे कहा, 'सुरक्षा की कमी के कारण वे लड़कों को अपने कमरे में ला सकती हैं।'
पीड़िता का कहना है कि वहां पर मौजूद एक डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता पर जोर दिया, लेकिन अधिकारी ने उसे नजरअंदाज किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह अपनी मां को वीडियो कॉल करके जख्म दिखाना चाहती थी, लेकिन उन्हें रोक दिया गया।
हॉस्टल छोड़ने के लिए मिली धमकियां
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित फर्स्ट ईयर की बीटेक की छात्रा को कथित रूप से धमकी भरे ईमेल और अश्लील मैसेज मिल रहे थे। उसे हॉस्टल छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा था। पीड़िता के अनुसार, रविवार रात यूनिवर्सिटी के दीक्षांत केंद्र के पास 4 लोगों ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया। छात्रा के दोस्तों ने इस मामले को पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों के पास ले जाने पर जोर दिया।
इसके बाद सोमवार दोपहर को पीड़िता के एक दोस्त ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस की टीम परिसर पहुंची, तो पीड़िता को परेशान पाया। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की काउंसलिंग कराई और फिर उसका बयान दर्ज किया। पीड़िता ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया।
आरोपियों की तलाश में पुलिस
इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास समेत पूरी यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
