Delhi Fire: दिल्ली के सोनिया विहार में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में काले गुबार

Sonia Vihar Chemical Factory Fire
X

सोनिया विहार की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग।

Delhi Fire: दिल्ली के सोनिया विहार इलाके के सभापुर में भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

Delhi Fire: दिल्ली के सोनिया विहार थाना क्षेत्र के सभापुर इलाके में भीषण आग लग गई। ये आग शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में लगी। दिल्ली और उत्तर प्रदेश से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक किसी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि ये पूरी तरह से रिहायशी इलाका है। इस पैक्ट्री के सामने एक पब्लिक स्कूल भी स्थित है। इसके कारण स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। जानकारी के अनुसार, ये फैक्ट्री इस इलाके में अवैध रूप से चलाई जा रही थी। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाके में धुएं का काला गुबार देखने को मिला।

अधिक जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story