Delhi Snatching Cases: दिल्ली में हाई-प्रोफाइल लोगों से स्नैचिंग, ये VIP हो चुके शिकार, देखें लिस्ट

Delhi Snatching Case
X

दिल्ली में लोकसभा सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की घटना।

Delhi Snatching Case: दिल्ली में लूट और स्नैचिंग की घटनाएं राजधानी के लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है। आए दिन महिलाओं और अन्य लोगों से झपटमारी की घटनाएं सामने आती हैं। इतना ही नहीं, कई हाई प्रोफाइल लोग भी इसका शिकार हो चुके हैं।

Delhi Snatching Cases: राजधानी दिल्ली में लूट और स्नैचिंग के मामले थम नहीं रही हैं। दिल्ली में छिनैती करने वाले बदमाश सिर्फ आम लोगों को नहीं, बल्कि हाई-सिक्योरिटी इलाकों में वीआईपी लोगों को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते हैं। अभी ताजा मामला सोमवार को सामने आया। चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास लोकसभा की महिला सांसद आर. सुधा से एक स्कूटी सवार ने झपटमारी की। बदमाश ने सांसद के गले से सोने की चेन खींच ली और मौके से फरार हो गया।

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों पर ध्यान दें, तो पता चलता है कि पिछले 6 महीने में दिल्ली के अंदर 2,500 से ज्यादा स्नैचिंग यानी झपटमारी की घटनाएं सामने आई हैं। इसके हिसाब से हर दिन करीब 14 लोगों से स्नैचिंग की वारदात होती है। ये बदमाश खासकर महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं। इन बदमाशों ने कई हाई प्रोफाइल लोगों को अपना शिकार बनाया है।

ये हाई प्रोफाइल लोग हो चुके शिकार

  • 23 सितंबर 2017 को यूक्रेन के राजदूत के साथ झपटमारी का मामला सामने आया था। लाल किला के पास हाई सिक्योरिटी इलाके में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। उसी दौरान एक बदमाश उनका मोबाइल छीनकर भाग जाता है।
  • 12 अक्टूबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी के साथ झपटमारी की घटना हुई थी। सिविल लाइंस इलाके में बदमाश उनका हैंड बैग छीनकर भाग गए थे, जिसमें 2 मोबाइल, आधार कार्ड और कैश रखे हुए थे।
  • 15 मार्च 2022 को बीजेपी नेता विजय गोयल दरियागंज से सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला जा रहे थे। उसी दौरान जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास एक स्कूटी सवार बदमाश उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। उनकी कार का शीशा नीचे था, तभी बदमाश ने मौका देखते ही वारदात को अंजाम दिया।
  • 20 अक्टूबर 2024 को फ्रांस के राजदूत थियरी माथौ के साथ स्नैचिंग की घटना सामने आई थी। चांदनी चौक में पत्नी के साथ घूमने आए फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी हो गया था।
  • 4 अगस्त 2025 को लोकसभा सांसद आर. सुधा के साथ भी चेन स्नैचिंग की घटना हुई। चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास स्कूटी सवार बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली और मौके से फरार हो गया।

राजधानी में कम हुए स्नैचिंग के मामले

वहीं, दिल्ली पुलिस के आंकड़ों को दूसरे एंगल से देखें, तो पता चलता है इस साल लूट और स्नैचिंग के मामलों में गिरावट हुई है। इस साल 1 जनवरी से लेकर 30 जून तक स्नैचिंग के 2,500 से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान पिछले साल 3,381 और साल 2023 में 2865 मामले दर्ज हुए थे। इसका मतलब है कि इस साल लूट और स्नैचिंग के मामलों में गिरावट हुई है।

दिल्ली में स्नैचिंग बनी समस्या

राजधानी में लूट और स्नैचिंग एक बड़ी समस्या बन गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि शहर में सड़कों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती न होने के कारण ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसकी वजह से इन घटनाओं पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story