Shastri Park Firing: दिल्ली के शास्त्री पार्क में गोलीबारी, 1 व्यक्ति की मौत, चचेरा भाई घायल

Delhi Firing
X

फिरौती के लिए घर पर फायरिंग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Shastri Park Firing: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, मृतक का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Delhi Shastri Park Chowk Firing: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। गुरुवार देर रात शास्त्री पार्क इलाके में अज्ञात हमलावरों ने 2 युवकों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में एक व्यक्ति उमाम (25) की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये वारदात आधी रात के समय शास्त्री पार्क चौक स्थित एबीसीडी ब्लॉक के पास सर्विस रोड पर हुई।

पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स सड़क किनारे बेहोश पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान कैलाश नगर के रहने वाले उमाम के रूप में की गई है।

थोड़ी देर बाद मिला दूसरा घायल शख्स

जानकारी के मुताबिक, पहली घटना के थोड़ी ही देर बाद पुलिस को उसी इलाके में फल मंडी के पास एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली। उसकी पहचान कैलाश नगर के रहने वाले नदीम के रूप में हुई। वह मृतक उमाम का चचेरा भाई बताया जा रहा है। पुलिस ने घायल नदीम को जेपीसी अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अभी उसका इलाज चल रहा है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

क्राइम और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। इस घटना को लेकर शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए समर्पित टीमें बनाई गई हैं। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि अज्ञात हमलावरों ने पीड़ितों पर हमला किया था। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story