Delhi Police: दिल्ली शाहदरा पुलिस ने बनाया नया रिकॉर्ड, वापस किए चोरी के 625 फोन

दिल्ली पुलिस ने वापस किए चोरी के 625 फोन
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। शाहदरा पुलिस ने इस साल ऑपरेशन विश्वास के तहत करीब एक करोड़ की कीमत के मोबाइलों को वापस किया है। इन मोबाइलों को अलग-अलग राज्यों से तलाशने के बाद उनके मालिकों को वापस किया गया है।
दिल्ली पुलिस द्वारा वापस किए गए यह फोन खोए हुए, चोरी किए हुए और लोगों से लूटे हुए थे। पुलिस ने इन मोबाइलों को तकनीकी निगरानी, रियल टाइम तकनीकी निगरानी और जगह-जगह छापेमारी करके पकड़ा था। पुलिस का मानना है कि यह अभियान अभी भी जारी है। वहीं बरामदी की सख्यां और भी बढ़ सकती है।
1 मई से शुरू हुआ था ऑपरेशन
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, 1 मई साल 2025 को ऑपरेशन विश्वास की शुरू किया गया था। जिसके तहत चोरी किए और खोए हुए मोबाइल फोनों को ट्रेस करके उन्हें उनके मालिकों तक पहुंचाया था। शाहदरा की तकनीकी निगरानी टीम, जिसमें एचसी मनोज कुमार, एचसी गगन दीप, एएसआई दीपक कुमार और तेजवीर सिंह मौजूद थे। पूरी टीम ने मिलकर सीईआईआर, सीडीआर और आईएमईआई के माध्यम से मोबाइल फोन की लोकेशन तलाशनी शुरू की। इस तरह से एक लम्बे प्रोसेस के बाद मोबाइलों को बरामद किया गया।
वापस किए 625 फोन
पुलिस ने इस साल अब तक कुल 625 मोबाइलों को वापस किया है। इनमें से 225 फोन को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ट्रैक किया गया है। इस अभियान के तहत कुल 13 टीमों को बनाया गया था। इन्होंने पूरे देश में देश से चोरी और खोए हुए फोनों को बरामद किया इनमें से 2 फोन लूट के 39 घर से चोरी किए हुए, 61 स्नैचिंग के, 202 चोरी के और 331 खोए हुए फोन थे
