Delhi Police: दिल्ली के सीलमपुर में दबंगों ने काटा बवाल, 10 लाख की मांगी फिरौती

A shooting incident occurred in the Seelampur area of ​​Delhi.
X
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई गोलीबारी 
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शुक्रवार रात को कुछ दबंगों ने कंबल विक्रेता से 10 लाख रुपए की रंगदारी से इनकार करने पर जमकर बवाल किया।

Delhi Police: दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट जिले के सीलमपुर इलाके में बदमाशों ने बीती रात एक दुकान पर जमकर हंगामा किया। दुकानदार का आरोप है कि इस दौरान दंबंगों ने फायरिंग और तोड़फोड़ भी की। दुकान पर मौजूद लोगों ने दरवाजा अंदर से बंद करके किसी तरह से अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। दुकानदार ने मजबूरी जाहिर करते हुए कहा कि इतने पैसे नहीं हैं, तो वह भड़क गए और तोड़फोड़ करने लगे। साथ ही आरोपियों ने दबदबा बनाने के लिए कई राउंड फायर भी किए।

पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

वहीं पुलिस के मुताबिक, यह विवाद रंगदारी को लेकर नहीं बल्कि पार्किंग को लेकर हुआ था। गोलीबारी की घटना दो भाइयों के बीच हुई थी। दोनों में पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सीलमपुर की ताज कॉलोनी में कंबल की दुकान पर हुई थी। पीड़ित रात करीब 11 बजे अपने परिजनों के साथ दुकान पर मौजूद था। इस दौरान उनकी दुकान पर 4-5 लोग आए और 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगे।

किस तरह बची दुकानदार की जान

इस पीड़ित ने मजबूरी जाहिर करते हुए रुपए देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज आरोपियों ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते गोली चलाने लगे। दुकानदार ने किसी भी तरह से दुकान को अंदर से बंद करके अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपी बाहर गोलियां चलाते और फिर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के लिए FSL और क्राइम टीम को मौके पर बुलाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story