Delhi School: हाइब्रिड मोड में चलेंगे दिल्ली के स्कूल, GRAP-3 लागू होने के बाद फैसला

Delhi School, Delhi School Hybrid Classes
X

हाइब्रिड मोड में चलेंगे दिल्ली के स्कूल।

Delhi School: दिल्ली में स्कूलों को हाइब्रिड मोड पर चलाने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू होगा।

Delhi School: राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में प्रदूषण के स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। ऐसे में कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का चरण-3 लागू कर दिया है। इसके तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई जाएंगी। ऐसे में दिल्ली के स्कूलों को लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं।

अब राजधानी में कक्षा 5वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में चलाए जाएंगे। दिल्ली सरकारी ने शहर के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर को तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने का निर्देश दिया है। यह आदेश अगली सूचना तक लागू रहेंगे। इसका उद्देश्य छोटे बच्चों को बढ़ते वायु प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से बचाना है।

शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को आदेश जारी किया। इसमें कहा गया कि शिक्षा निदेशालय, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करें। अगले आदेश तक इस आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है। बता दें कि हाइब्रिड मोड में अगर ऑनलाइन मोड संभव न हो, तो स्कूल फिजिकल मोड में क्लासेज चला सकते हैं।

दिल्ली में एक्यूआई 400 पार

राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी का लेवल गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया है। मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 425 दर्ज किया गया, जो कि सोमवार को 362 था। इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 450 से ज्यादा दर्ज किया गया। इसके चलते सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू करने का फैसला लिया।

क्या बोली दिल्ली की सीएम?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है। प्रदूषण से निपटने के लिए सभी सुरक्षा उपाय तुरंत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर से कक्षा 5 तक के स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं के साथ हाइब्रिड मोड में संचालित होंगे। इसके अलावा सभी विभागों को प्रदूषण नियंत्रण उपायों जैसे जल छिड़काव, धूल नियंत्रण और उचित अपशिष्ट प्रबंधन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली की सीएम ने कहा कि सरकार राजधानी की वायु गुणवत्ता और स्वच्छता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story