Delhi: दिल्ली में गनप्वाइंट पर किडनैपिंग, स्कूली दोस्तों ने 11वीं के छात्र को उठाया, ऐसे बची जान

दिल्ली में प्राइवेट स्कूल के बाहर से छात्र को किया अगवा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Student Kidnapping Case: राजधानी दिल्ली से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में छात्रों के दो ग्रुप में लड़ाई-झगड़ा हो गया। इसके चलते शुक्रवार को किशोरों के एक ग्रुप ने प्राइवेट स्कूल के बाहर से 11वीं के छात्र को बंदूक की नोक पर अगवा करने की कोशिश की। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को चितरंजन पार्क थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और पुलिस टीम ने तेजी से पीछा कर छात्र को सुरक्षित बचा लिया।
उन्होंने इलाके के पास ही संदिग्धों की कार रोक ली और अगवा किए गए बच्चे को छुड़ाया। इस मामले में 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। उनके कब्जे से एक पिस्तौल और 20 कारतूस बरामद किए गए। यह पूरी वारदात स्कूल के अंदर एक लड़ाई से शुरू हुई, जो खतरनाक साजिश में बदल गई।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरी घटना 24 अक्टूबर की दोपहर की है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्र सीआर पार्क का रहने वाला है, जो ग्रेटर कैलाश स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। पीड़ित के स्कूल में छात्रों के 2 ग्रुप के बीच कहासुनी हो गई थी, जो मारपीट में बदल गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके सहपाठी और एक अन्य छात्र के बीच झगड़ा हुआ था।
इस झगड़े के बाद आरोपी के बड़े भाई ने फोन करके उसे और उसके दोस्तों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित के अनुसार, आरोपी के बड़े भाई ने कहा कि वह पहले भी मर्डर कर चुका है और स्कूल के बाहर उसे मार डालेगा। छात्र को यह धमकी मिलने के बाद पिता ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी थी। इस पर पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ा दी।
3 एसयूवी से आए थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे स्कूल की छुट्टी हुई, जिसके बाद पीड़ित छात्र कैंपस से बाहर निकला। गेट के पास 3 एसयूवी कारें खड़ी दिखीं। उनमें से एक काले रंग की कार पर नंबर प्लेट लगी थी, जबकि दो पर कोई नंबर प्लेट नहीं था। इसके बाद अचानक आरोपी गाड़ियों से बाहर निकले और पीड़ित छात्र का कॉलर पकड़ लिया।
आरोपियों ने छात्र की कमर पर पिस्तौल की नोक रखी और जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बिठा लिया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उससे कहा कि वे उसे नोएडा ले जा रहे हैं। उनमें से एक आरोपी ने कहा कि तुझे इस तरह मारेंगे कि तेरी लाश भी नहीं मिलेगी।
4 नाबालिग पकड़े गए
इस बीच एसएचओ ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी। पुलिस ने संदिग्ध स्कॉर्पियो का पीछा किया और इलाके में ही रोक लिया। पुलिस ने मौके से छात्र को सुरक्षित बचा लिया और 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया। हालांकि बाकी 2 लोग कार में सवार फरार हो गए। किशोर न्याय बोर्ड ने इस मामले में चार नाबालिगों को इस मामले में पूछताछ के लिए दो दिनों हेतु पुलिस की कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
