Delhi School Bomb Hoax: 'स्कूल में रखा है बम...', दिल्ली के छात्र ने क्यों भेजा फर्जी मेल, पुलिस ने किया खुलासा

दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी।
Delhi School Bomb Hoax: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित विश्व भारती स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि उसी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने ईमेल भेजकर स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि छात्र एग्जाम देने से बचना चाहता था, जिसके कारण उसने ऐसा किया। छात्र ने एग्जाम कैंसिल करवाने और छुट्टी पाने के लिए ईमेल भेजा था।
दरअसल, गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को स्कूल को एक धमकी भरा ईमेल मिला। स्कूल के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत बम निरोधक दस्ता, एंटी-सबोटेज टीम के साथ स्कूल पहुंची। स्कूल परिसर में जांच करने के बाद पुलिस ने धमकी को फर्जी बताया। इसके बाद पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू की।
पूछताछ में उगला सच
दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने स्कूल भेजे गए ईमेल की जांच की। साइबर सेल ने ईमेल का आईपी एड्रेस ट्रेस किया, जिसके बाद ईमेल भेजने वाले छात्र की पहचान हुई। पूछताछ में छात्र ने कबूल किया कि उसने एग्जाम से बचने के लिए धमकी भरा ईमेल भेजा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया डिवाइस भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाबालिग छात्र को परामर्श दिया गया है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच प्रक्रिया बाल संरक्षण कानूनों के तहत की जा रही है।
पहले भी पकड़े गए थे छात्र
ऐसा पहली बार नहीं है, जब दिल्ली में ऐसा मामला सामने आया है। दिल्ली में अक्सर स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियां आती रहती हैं। इससे पहले जुलाई में एक 12 साल के लड़के को सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस कॉलेज को धमकी देने के आरोप में पकड़ा गया था। हालांकि ज्यादातर मामलों में फर्जी धमकी देने वाले की पहचान नहीं हो पाती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
