School Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका में DPS समेत 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च अभियान जारी

Delhi Police
X

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। 

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में तीन स्कूलों को बस से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसे लेकर पुलिस और बम निरोधक टीम जांच कर रही है।

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रहीं हैं। एक बार फिर से राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में द्वारका का DPS समेत 3 स्कूल शामिल है।

जांच में सामने आया है कि DPS द्वारका को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया। प्रशासन ने सतर्क होते हुए पूरे स्कूल को खाली करवा लिया है। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस और बम निरोधक टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

DPS के अलावा इन स्कूलों को भी मिली धमकी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) के अलावा द्वारका के सेक्टर 4 में मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और द्वारका के सेक्टर 10 में श्रीराम वर्ल्ड स्कूल- को भी ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बता दें कि पिछले महीने भी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा साल 2024 में भी कई स्कूलों को ईमेल भेजकर या कॉल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।पिछले साल जिन स्कूलों को धमकी मिली थी उनमें DPS द्वारका समेत संस्कृति चाणक्यपुरी भी शामिल था।


जुलाई में इन स्कूलों को मिली धमकी
पिछले महीने जुलाई में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल स्कूल को भी ईमेल के माध्यम से,बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने जब इन सभी मामलों की जांच की तो सामने आया कि यह धमकियां फर्जी हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा नए मामले में जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story