Delhi Education: दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन की बदली उम्र सीमा, शिक्षा निदेशालय की तरफ से नोटिस जारी

Delhi School Admission
X

दिल्ली स्कूलों में एडमिशन के लिए बदली उम्र सीमा।

Delhi Education: दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने पहली कक्षा में एडमिशन लेने वाले छात्रों की उम्र सीमा में बदलाव किया है। अब 6 साल से कम उम्र के बच्चों को पहली कक्षा में एडमिशन नहीं मिल सकेगा।

Delhi Education: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और अपने बच्चे का पहली कक्षा में एडमिशन कराने का विचार बना रहे हैं, तो जान लीजिए कि अब दिल्ली के स्कूलों में पहली कक्षा के लिए एडमिशन की उम्र सीमा बदल दी गई है। 6 साल से कम उम्र वाले बच्चों का एडमिशन पहली कक्षा में नहीं हो सकेगा। दिल्ली सरकार ने ये बदलाव नई शिक्षा नीति 2020 के तहत किया है।

दरअसल, दिल्ली के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें नए एज क्राइटेरिया के बारे में घोषणा की गई है। निदेशालय ने नए सर्कुलर में साफ तौर पर कहा है कि अब बच्चे पहली कक्षा में तभी प्रवेश पा सकते हैं, जब उनकी उम्र 6 साल पूरी हो चुकी हो। शैक्षणिक सत्र 2026-27 से ये नियम सख्ती से लागू किए जा सकते हैं।

क्या है एडमिशन की नई उम्र सीमा?

  • नर्सरी, बाल वाटिका और प्री स्कूल-1 के लिए उम्र सीमा 3 साल और उससे ऊपर तय की गई है।
  • LKG, बाल वाटिका और प्री स्कूल-2 के लिए उम्र सीमा 4 साल और उससे ऊपर तय की गई है।
  • UKG, बाल वाटिका और प्री स्कूल-3 के लिए उम्र सीमा 5 साल और उससे ऊपर तय की गई है।
  • कक्षा-1 में एडमिशन लेने वाले बच्चों की उम्र सीमा 6 साल और उससे ऊपर तय की गई है।

बदला जाएगा पुराना सिस्टम

एजुकेशन डायरेक्टरेट दिल्ली ने नर्सरी से लेकर एलकेजी और यूकेजी के लिए भी फाउंडेशनल एज लिमिट तय की है। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि NEP 2020 के तहत अब देशभर में पुराने 10+2 सिस्टम को हटाकर 5+3+3+4 नया सिस्टम लागू किया जाएगा।

न्यूनतम उम्र सीमा लागू करने के लिए मांगे गए सुझाव

निदेशालय ने पहली क्लास के लिए न्यूनतम उम्र सीमा लागू करने की प्रक्रिया में भागीदारों से सुझाव मांगे हैं। सुझाव देने वालों में छात्र, अध्यापक, शिक्षण संस्थान, प्रोफेशनल्स और सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स और पैरेंट्स स्कूल मैनेजमेंट कमेटी समेत सभी से क्रियान्वयन के लिए सुझाव मांगे हैं। 10 जुलाई 2025 तक schoolbranchnep@gmail.com पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story