Delhi: रोहिणी में नाबालिग छात्रा पर ब्लेड से हमला...स्कूली लड़कियों ने मारे थप्पड़

रोहिणी में नाबालिग छात्रा पर ब्लेड से हमला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Crime: दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रोहिणी के अमन विहार थाना क्षेत्र में कुछ नाबालिग लड़कियों ने एक अन्य नाबालिग लड़की पर हमला कर दिया। लड़कियों ने पहले कई थप्पड़ मारे और फिर उनमें से एक लड़की ने पीड़िता पर ब्लेड से हमला कर दिया है। इससे पीड़िता के चेहरे और पीठ पर घाव आए। इस हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसके चेहरे और कमर पर 50 से ज्यादा टांके लगाए गए हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि हमला करने वाली लड़कियां पीड़िता के स्कूल की छात्रा हैं। आरोपी छात्रा ने अपनी बहन और दूसरे स्कूल की अन्य दो लड़कियों के साथ मिलकर हमला किया। पूछताछ में पता चला कि 4 सितंबर को पीड़ित और आरोपी छात्रा के बीच कहासुनी हुई थी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 4 सितंबर को पीड़ित और आरोपी छात्रा के बीच गाली-गलौज होने के बाद कहासुनी हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए 9 सितंबर को आरोपी छात्रा ने हमला कर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है।
रोहिणी जिला के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि 9 सितंबर को अमन विहार थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिली थी। पीड़ित के चेहरे पर ब्लेड से हमला किया गया है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी वह बयान देने की हालत में भी नहीं हैं।
पहले मारे थप्पड़ फिर मारा ब्लेड
पुलिस की जांच में सामने आया की 14 और 15 साल की नाबालिग लड़कियों ने पीड़िता को थप्पड़ मारे, जबकि 16 साल की लड़की ने पीड़िता के चेहरे और कमर पर ब्लेड से वार किया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी छात्रा ने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर पीड़ित पर हमला किया।
हालांकि पुलिस ने बताया कि पीड़िता की एमएलसी रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के परिवार में उसके माता पिता, बड़ी बहन और छोटा भाई है। वह रोहिणी के सेक्टर 20 में एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है। उसके पिता एसी बनाने के काम करते हैं।
