Sigma Gang: दिल्ली के रोहिणी में मुठभेड़, बिहार के 4 कुख्यात गैंगस्टर समेत सिग्मा गैंग का सरगना ढेर

दिल्ली में मुठभेड़ के दौरान बिहार के 4 गैंगस्टर ढेर।
Rohini Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके में देर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने इस मुठभेड़ में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को मार गिराया। मारे गए सभी गैंगस्टर का संबंध सिग्मा गैंग से है। इन सभी बदमाशों पर हत्या, रंगदारी और लूट जैसे कई गंभीर मामलों का आरोप है। बता दें कि मारे गए बदमाशों में गैंग सरगना रंजन पाठक भी शामिल है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रंजन पाठक सिग्मा एंड कंपनी के नाम से गैंग चलाता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गैंग ने बिहार के सीतामढ़ी और आपसपास के इलाकों में 5 हाइप्रोफाइल हत्याओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंग के सरगना रंजन पाठक पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।
टीम पर की फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीती देर रात करीब 2:20 बजे रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर आंबेडकर चौक से पंसाली चौक के बीच मुठभेड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश बहादुर शाह मार्ग पर देखे गए हैं। टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी, लेकिन टीम को देखकर अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
#WATCH | Delhi | Visuals from the spot where, at 2.20 am, a shootout broke out between 4 accused persons and a joint team of Delhi police Crime Branch and Bihar Police on the Bahadur Shah Marg.
— ANI (@ANI) October 23, 2025
Ranjan Pathak (25), Bimlesh Mahto (25), Manish Pathak (33) and Aman Thakur (21) from… pic.twitter.com/bmMteajCyk
रंजन पाठक समेत ये बदमाश हुए ढेर
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें 4 गैंगस्टर मौके पर ढेर हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चारों शवों को रोहिणी के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन के दौरान कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। मारे गए बदमाशों की पहचान बिहार के रहने वाले 25 साल के रंजन पाठक (सरगना), 25 वर्षीय बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी, 33 साल के मनीष पाठक और दिल्ली के करावल नगर के रहने वाले 21 वर्षीय अमन ठाकुर के तौर पर हुई है।
पुलिस के मुताबिक रंजन पाठक गैंग लंबे समय से बिहार में सक्रिय था, लेकिन कुछ दिनों से बदमाश दिल्ली में छिपे हुए थे। बिहार पुलिस भी इस गैंग की तलाश में लगी हुई थी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस गिरोह का संबंध सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में कई बड़ी वारदातों से जुड़ा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
