Delhi Police: रोहिणी में युवक की हत्या का मामला सुलझा, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली रोहिणी में युवक की हत्या
Murder Case: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में हुए हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने देर रात इस केस से जुड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से चोरी का एक मोबाइल और चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी नाबालिग है, जिसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसने बुधवार रात को प्रेम नगर इलाके में रेलवे लाइन के पास एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही, लूटपाट का विरोध करने पर आरोपी ने दो युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिनमें से एक युवक की मौत हो चुकी है।
पूरा मामला क्या था?
विनोद प्रेम नगर में इंडियन ऑयल कंपनी में काम करता था और दीपक एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था। दोनों युवक काम खत्म करके अपने घर वापस जा रहे थे। तभी प्रेम नगर इलाके में रेलवे लाइन के पास पहले से ही मौजूद बदमाश ने दीपक पर चाकू से वार कर दिया और मोबाइल छीन लिया। आरोपी जब विनोद की ओर बढ़ा और उसे भी लूटना चाहा तो उसने इसका विरोध किया। इस वजह से बदमाश ने विनोद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी
बदमाश के चले जाने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायल पड़े युवकों अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान विनोद को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपक की हालत अभी भी गंभीर है। मृतक के भाई द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हुई, जिसे पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मोबाइल फोन और एक चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग है और उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
