Delhi Traffic Issues: दिल्ली से नोएडा का सफर बनेगा आसान, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा, जानें पूरा प्लान

दिल्ली से नोएडा का सफर बनेगा आसान, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा, जानें पूरा प्लान
X
Delhi Traffic Issues: वाहन चालकों को ट्रैफिक से छुटकारा दिलाने के लिए महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी लूप तक सड़कों को विस्तृत करने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर बहुत जल्द टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा।

Delhi Traffic Issues: दिल्ली के लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी लूप तक सड़कों को चौड़ा करने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर प्राधिकरण को NOC भी मिल गई है। जल्द ही इसे लेकर टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा। इस फैसले से एक्सप्रेस वे के माध्यम से दिल्ली जाने वाले चालकों को ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा।


प्राधिकरण ने पिछले साल मांगी थी NOC
जानकारी के मुताबिक, सडकों को चौड़ा करने के लिए प्राधिकरण ने पिछले साल 26 सितंबर को उप्र शासन की स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्क व उपवन आदि की प्रबंधन, सुरक्षा और अनुरक्षण समिति से एनओसी मांगी गई थी। NOC मिल जाने के बाद प्राधिकरण सड़क चौड़ीकरण के लिए टेंडर जारी कर सकता है। ऐसे में फैसला लिया गया है कि सेक्टर-95 राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के सामने सड़क को चौड़ा किया जाए। एनओसी मिलने के बाद सड़क चौड़ी करने का काम जल्द शुरू हो जाएगा।


क्या है पूरा प्लान ?
कहा जा रहा है कि दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर-95 के सामने 600 मीटर लंबी सर्विस लेन बन जाने के बाद दिल्ली जाने वाले करीब 5 लाख लोगों को इसका फायदा होगा। सड़क चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा। मौजूदा समय में सेक्टर-95 में 600 मीटर लंबाई में बनी हुई है, जिसमें 1 मीटर रोड साइड पटरी और 1.4 मीटर चौड़ा छोटा फुटपाथ और रेलिंग के अलावा 3.1 मीटर चौड़ा पेव्ड टाइल सर्फेस को हटाकर 5.5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी। इस काम के पूरा होने के बाद यहां लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। सड़क रोड कैरिजवे 45 मीटर हो जाएगी। सड़क चौड़ी हो जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story