Road Rage: दिल्ली के पालम में मूक-बधिर शख्स ने किया युवक का मर्डर, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Delhi Road Rage
X

दिल्ली में एक मूक-बधिर शख्स ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला।

दिल्‍ली में रोडरेज वारदात में एक मूक-बधिर शख्स ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया।

Delhi News : दिल्ली के पालम इलाके में रोडरेज वारदात में एक मूक-बधिर शख्स ने युवक की पीट-पीट हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। जांच के 2 घण्टे बाद आरोपी को पकड़ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

मृतक की पहचान कपिल के तौर पर हुई है। मृतक कपिल मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला था। फिलहाल अपने परिवार के साथ दिल्ली के पालम इलाके में रहता था, और वर्क लोडर का काम करता था। वहीं, पुलिस ने आरोपी की पहचान 24 वर्षीय करण अरोड़ा के तौर पर की है। करण अरोड़ा नजफगढ़ के फेज-1 का रहने वाला है। अभी वह पालम कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने बताया कि करण हरियाणा के एक क्लब में मैनेजर की नौकरी करता है। उसे जन्म से बोलने और सुनने में दिक्कत है।

DCP अमित गोयल ने बताया कि दोनों एक ही रोड पर अपने-अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कपिल की स्कूटी करण की गाड़ी से टच हो गई। इसके बाद दोनों का आमना-सामना हुआ और लड़ने लगे। लड़ाई के ज्यादा बढ़ जाने के बाद कपिल ने करण को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद करण ने कपिल की जमकर पिटाई की। पिटाई के कारण कपिल गंभीर रूप से घायल होने के कारण पीड़ित ने वहीं दम तोड़ दिया। आरोपी उसे वहीं छोड़ कर भाग गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने उसके परिजनों को ये सूचना दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी की गाड़ी का नंबर पता किया। इसके बाद गाड़ी और मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गाड़ी के मालिक ने बताया कि करण उसका साला है। वारदात के दौरान गाड़ी उसके ही पास थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने करण को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story