Shahdara Road Rage: यश के हत्यारों के घर में तोड़फोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, मृतक की मां बोली- स्कूटी तो बहाना है...

Yash Murder Case
X

यश हत्याकांड

Delhi Murder Case: दिल्ली की गीता कॉलोनी में हुई यश की हत्या के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने नाबालिग आरोपी के घर पहुंचकर मीटर और स्विच बोर्ड तोड़ दिया। साथ ही घर में भी काफी तोड़फोड़ की।

Delhi Murder Case: दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके में स्कूटी टच होने के कारण हुई बहस के बाद आरोपियों ने एक 19 वर्षीय लड़के यश को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों (मोहम्मद अमान, लकी और एक नाबालिग) को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों आरोपियों में एक नाबालिग है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

गुस्साई भीड़ नाबालिग आरोपी के घर पहुंची। वहां उन्होंने मीटर और स्विच बोर्ड तोड़ दिया। साथ ही घर में भी काफी तोड़फोड़ की। साथ ही भीड़ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बीजेपी विधायक अनिल गोयल

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके के बीजेपी विधायक अनिल गोयल ने इस मुद्दे पर कहा कि ये एक संगठित गिरोह है। इनमें से बहुत से अवैध बांग्लादेशी हैं। अगर इनके खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया, तो ऐसे अपराध अकसर होते रहेंगे। इनकी गिरफ्तारी से गैंग कमजोर पड़ेगा।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि दिल्ली की गीता कॉलोनी में यश अपने एक दोस्त के घर जा रहा था। रास्ते में उसकी स्कूटी आरोपियों से टच हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसे रोक लिया। यश और आरोपियों के बाद तीनों में बहस हुई। इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू निकाला और यश पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

घटना के बाद यश के साथ मौजूद दोस्त उसे लेकर अस्पताल गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

क्या बोलीं यश की मां राखी?

हालांकि यश की मां राखी का कहना है कि उनके बेटे यश की हत्या स्कूटी टच होने का बहाना लेकर किया गया है। लेकिन ये हत्या सुनियोजित थी। राखी के मुताबिक, दूसरे समुदाय की एक लड़की से यश की दोस्ती थी। इसी सिलसिले में आरोपियों ने यश की हत्या की है। इससे कुछ दिन पहले आरोपियों ने यश के पिता को धमकी भी दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story