Delhi Rithala Fire: 'बेटा मेरा दम घुट रहा, नहीं बचूंगा…', रिठाला अग्निकांड में झुलसे शख्स की आखिरी कॉल

firefighters at the scene
X

घटनास्थल पर खड़े फायरकर्मी।

delhi rithala factory fire i would not survive beta last words of man who burnt to death

Delhi Rithala Fire: दिल्ली के रोहिणी में रिठाला इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 4 लोगों को जलकर मौत हो गई, जबकि अन्य 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। इस अग्निकांड में जान गंवाने लोगों में से एक दिलीप सिंह (62) ने मरने से पहले अपने बेटे को आखिरी कॉल किया था। उन्होंने कॉल पर अपने बेटे से कहा, 'मैं बच नहीं पाउंगा, बेटा मेरे दम घुट रहा है, मैं मरने वाला हूं...' ये दिलीप सिंह के आखिरी शब्द थे, जो उन्होंने अपने बेटे से फोन पर बात करते हुए कही। इसके कुछ ही समय बाद आग की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।

बता दें कि बीते मंगलवार को रिठाला की एक चार मंजिला इमारत में आग लगी थी, जिसमें कई प्लास्टिक बैग, टिशू पेपर समेत कई मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियां चल रही थीं। पुलिस ने बताया कि DNA जांच के बाद मृतकों की पहचान की जाएगी, जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे।

आखिरी समय पर पिता ने क्या कहा?
रिठाला अग्निकांड में मृत दिलीप सिंह ने के बेटे धर्म सिंह का मानना है कि उनके पिता उन 4 मृत लोगों में शामिल हैं। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्म सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:40 बजे उनके पिता ने फोन किया था। धर्म सिंह ने बताया कि उनके पिता ने कॉल पर कहा, 'बेटा फैक्ट्री में आग लग गई है। मुझे नहीं लगता कि मैं बच पाऊंगा। धर्म ने बताया कि कॉल पर उन्हें लगा कि मामूली आग है इसलिए इमारत से बाहर जाने को कहा। जानकारी के मुताबिक, मृतक दिलीप सिंह टिशू पेपर बनाने वाली एक फैक्टरी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करते थे। जिस इमारत में आग लगी थी, वह उसकी चौथी मंजिल पर रहते थे।

अग्निकांड में 3 अन्य लोग घायल
रिठाला की फैक्ट्री में मंगलवार यानी 24 जून की रात को लगी भीषण आग का मंजर काफी ज्यादा भयावह था। मंगलवार की रात को लगी आग को बुधवार सुबह तक नहीं बुझाया जा सका था। फायरकर्मियों ने करीब 13 घंटे बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया था। आग पर काबू पाने के बाद 4 जले हुए शव बरामद किए गए। इसके अलावा अन्य तीन लोगों को घायल अवस्था में पाया गया, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया था।

इस मामले की जांच की जा रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि आग किस वजह से लगी थी। क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और सबूत इकट्ठा किए हैं। इस घटना को लेकर फैक्ट्री मालिक के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story