Delhi Riots 2020: 'अब यही जिंदगी है...,' सुप्रीम कोर्ट से जमानत ना मिलने पर उमर खालिद ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट से जमानत ना मिलने पर उमर खालिद का बयान।
Delhi Riots 2020: सुप्रीम कोर्ट ने आज 5 जनवरी सोमवार को दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया है। वहीं इस मामले के अन्य 5 आरोपियों को 12 शर्तों के साथ जमानत दे दी गई है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि उमर और शरजील 1 साल मामले में जमानत याचिका दाखिल नहीं कर सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उमर खालिद की प्रतिक्रिया सामने आई है। जमानत ना मिलने पर उमर खालिद ने कहा कि 'जेल अब उनकी जिंदगी बन गई है।' इसे लेकर उनकी करीबी दोस्त और एक्टिविस्ट बनोज्योत्सना लाहिड़ी ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि, उमर खालिद ने दूसरे लोगों को जमानत मिलने पर खुशी और राहत जताई है, लेकिन अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जेल अब उनकी जिंदगी बन गई है।
लाहिड़ी ने एक्स पर खालिद का रिएक्शन शेयर करते हुए लिखा, 'मैं उन दूसरों के लिए बहुत खुश हूं जिन्हें जमानत मिली। बहुत राहत मिली।' जब लाहिड़ी ने उन्हें बताया कि वह अगले दिन मिलने आएंगी, तो खालिद ने जवाब दिया, 'अच्छा, अच्छा, आ जाना। अब यही जिंदगी है।'
क्या है पूरा मामला ?
साल 2020 में हुए दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद को गिरफ्तार किया था। उमर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली में बड़े पैमाने पर हिंसा की साजिश रची थी। जिसके बाद खालिद के खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया गया था। वहीं उमर खालिद के साथ शरजील इमाम और कई अन्य लोगों पर साजिश के आरोप लगे थे।
दिल्ली दंगों में कई लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पूरे मामले की शुरूआत CAA और NRC के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई थी, जिसकी वजह से कई जगहों पर हालात बेकाबू हो गए थे। पिछली सुनवाई में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (जो दिल्ली पुलिस का पक्ष रख रहे हैं) ने कहा था कि' 2020 की हिंसा कोई अचानक हुई सांप्रदायिक झड़प नहीं थी, बल्कि राष्ट्रीय संप्रभुता पर हमला करने के लिए सुविचारित, सुनियोजित और योजनाबद्ध षड्यंत्र था।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
