वायु प्रदूषण पर बवाल: प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ा, इंडिया गेट पर जमकर नारेबाजी

Delhi Police
X

दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने वालों की बेल का किया विरोध।

Delhi Protest At India Gate: रविवार को दिल्ली के निवासियों ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। जानें क्या है मामला...

Delhi Protest At India Gate: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर रविवार को बहुत से लोग प्रदर्शन करने के लिए इंडिया गेट पहुंचे। सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन के लिए आह्वान किया गया था, हालांकि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी थी। इसके बावजूद दिल्ली के निवासियों ने इंडिया गेट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने को लेकर नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा इंडिया गेट कोई विरोध स्थल नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, नई दिल्ली में निर्धारित विरोध स्थल जंतर-मंतर है। इसलिए पुलिस ने सभी को दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। वहीं, प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नीतियां बनाए।

क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग?

इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए नीतियां बनाए। दिल्ली के एक निवासी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) चरम पर है। युवक ने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं जा रही है। यहां से लोगों को निकाला जा रहा है। आम लोग मर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार कोई नीति नहीं बना रही है। प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार डेटा सेंटरों पर पानी छिड़क रही है। यहां तक की क्लाउड सीडिंग कराई गई, लेकिन वो भी काम नहीं आया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह प्रदूषण का स्थायी समाधान चाहते हैं।

'एक्यूआई 999 पार...'

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि निजी मॉनिटर बता रहे हैं कि कई जगहों पर एक्यूआई 999 को पार कर गया है। ठोस कार्रवाई करने के बजाय अधिकारी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को बंद करा रहे हैं। प्रदर्शनकारी ने कहा कि लोग सांस लेने का अधिकार मांग रहे हैं। पिछले 15 दिनों से न लॉकडाउन, न शटडाउन का फैसला लिया गया। सिर्फ क्लाउड सीडिंग या अन्य ध्यान भटकाने वाली बातों की खबरें आ रही हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार को घेरा

दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली आप प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन नागरिक समाज के कुछ सदस्यों द्वारा बुलाया गया है। उन्होंने कहा, 'हमें खुशी है कि प्रदूषण जैसे मुद्दे पर एक गैर-राजनीतिक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है। कई पढ़े-लिखे और जानकार लोग इसमें शामिल हुए हैं। वे क्यों शामिल हुए हैं? क्योंकि अब लोगों में सरकार के प्रति विश्वास की कमी हो गई है।'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डीपीसीसी, सीपीसीबी, सीएक्यूएम और आईएमडी जैसी प्रमुख संस्थाएं आंकड़ों में हेराफेरी और हेरफेर कर रही हैं। जब सरकार खुद आंकड़ों से छेड़छाड़ करती है, तो इससे विश्वास की कमी पैदा होती है। इसलिए आज बुद्धिजीवी वर्ग सड़कों पर उतर आया है। भारद्वाज ने कहा कि प्रदूषण पिछले 10 सालों से है, लेकिन अब चिंताजनक बात यह है कि सरकार आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है।

कांग्रेस नेता भी पहुंचे

दिल्ली के इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण को लेकर विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है। हमारे पास ट्रिपल इंजन वाली सरकार है, क्योंकि वे एक बुनियादी मुद्दे का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह एक कांग्रेसी के रूप में नहीं, बल्कि देश के एक नागरिक के रूप में आए हैं।

उन्होंने कहा, 'मुझे बुरा लग रहा है कि सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए, अगर सरकार लोगों को सांस लेने का अधिकार नहीं दे पा रही है, तो यह विनाशकारी है।' अभिषेक दत्त ने कहा कि शीला दीक्षित के कार्यकाल में दिल्ली एक हरित राजधानी थी, लेकिन आज दिल्ली पूरी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story