Delhi AQI Today: दिल्ली वालों को 3 महीने बाद मिली प्रदूषण से राहत, बारिश साबित हुई संजीवनी

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में पिछले लगभग 100 दिन से प्रदूषण की समस्या बनी हुई थी। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग और क्या जवान सबकी जान पर बन आई थी। लेकिन अब लगभग तीन महीने बाद लोगों को राहत की सांस मिली है। इसका सबसे बड़ा कारण शुक्रवार को होने वाली बारिश है। शुक्रवार को शहर में झमाझम बारिश हुई और उसने शहर को वायु प्रदूषण से राहत देने का काम किया। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश और तेज हवाओं ने शहर की वायु को काफी से हद तक साफ किया है। बारिश होने से पहले शहर का AOI गंभीर श्रेणी में था जो अब बहुत खराब श्रेणी में आ गया है
केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड के ऐप के अनुसार, शनिवार सुबह को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया जबकि औसत वायु गुणवत्ता शुक्रवार( 292) के मुकाबले (256) पर रहा जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। वहीं 29 स्टेशन पर वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं 4 स्टेशनों पर बहुत खराब थी। सभी स्टेशनों में से द्वारका में सबसे कम AQI 113 दर्ज किया गया।
सीपीसीबी के मुताबिक, जीरो से लेकर 50 के बीच AQI अच्छा होता है। 51 से लेकर 100 तक संतोषजनक और इसके बाद से 101 से लेकर 200 तक स्वस्थ और खराब श्रेणी में आ जाता है। 200 से 300 के बीच गंभीर श्रेणी में और 300 से ऊपर AQI खतरनाक श्रेणी में आता है। बताया जा रहा है कि अगले दो दिन तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने का पूर्वानुमान है और उसके 6 के दिन बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है। इसके अलावा बात अगर मौसम की करें तो आईएमडी के मुताबिक, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने का अनुमान है।
