Delhi Red Fort: लाल किले में मिले 2 पुराने कारतूस, पुलिस को इस बात का शक

लाल किले में मिले 2 पुराने कारतूस।
Delhi Red Fort: स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इन दिनों नई दिल्ली स्थित लाल किला में हर दिन तलाशी की जा रही है। इसी दौरान लाल किला में दो पुराने कारतूस और सर्किट बोर्ड मिले हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, कारतूस काफी पुराने हैं और डैमेज भी हैं। इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिससे उसकी जानकारी मिल सके। इसके अलावा सर्किट बोर्ड भी काफी पुराना लग रहा है। पुलिस का शक है कि सर्किट बोर्ड का इस्तेमाल किसी लाइट प्रोग्राम में किया गया होगा।
इस बरामदगी के बाद पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज है और जांच में जुटी है। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने लाल किला पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है। हर दिन सुरक्षा जांच की जा रही है। हाल ही में 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को जबरन लाल किला में घुसते हुए पकड़ा गया था।
लाल किला पर कड़ी सिक्योरिटी
15 अगस्त से पहले राजधानी दिल्ली में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। खासकर लाल किला और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लाल किला में रविवार से दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। अधिकारियों ने बताया कि लाल किला और आसपास के परिसर में दिल्ली पुलिस के लगभग 15,000 जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में स्नाइपर, स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स (एसडब्ल्यूएटी) कमांडो, ड्रोन और चेहरे की पहचान करने वाले 700 एआई सक्षम सीसीटीवी कैमरे भी शामिल होंगे। दिल्ली पुलिस रोजाना 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अभ्यास कर रही है।
डमी न पकड़ पाने वाले 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
शनिवार को लाल किला की सुरक्षा में तैनात 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इनमें एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है। दरअसल, सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम सिविल ड्रेस में डमी बम के साथ लाल किला पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए डमी बम के पास लाल किला के परिसर में एंट्री कर ली। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी डमी बम पकड़ नहीं पाए, जिसे बड़ी लापरवाही माना गया। इसके कारण 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा लाल किला की सुरक्षा में तैनात जवानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
