Delhi Blast: आतंकी मुजम्मिल और शाहीन ने खरीदी थी ब्रेजा कार, सामने आई फोटो

Shaheen and Mujammil Bought Brezza Car on 25 September
X

शाहीन और मुजम्मिल ने 25 सितंबर को ब्रेज़ा कार खरीदी।

Delhi Blast: दिल्ली धमाके के आरोपी मुजम्मिल और शाहीना की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे दोनों नई ब्रेजा कार खरीदते नजर आ रहे हैं।

Delhi Blast: दिल्ली धमाका मामले में रोजाना नए सबूत सामने आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि शाहीन और मुजम्मिल एक साथ कार खरीद रहे हैं। हालांकि ये वीडियो कितनी सही है ये कह पाना काफी मुश्किल है। धमाके से कुछ हफ्ते पहले ही एक ब्रेजा कार खरीदी थी। इसमें खास बात ये है कि पूरी गाड़ी कैश में खरीदी गई थी।

जांच एजेंसियों को पता चला है कि कार खरीदने के दिन शाहीन अकेली नहीं थी। मुजम्मिल भी उसके साथ ही शोरूम गया था। दोनों की कार के साथ खिंची हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। ये अहम जांच का हिस्सा बनी हुई है। एजेंसियों का कहना है कि गाड़ी खरीदने की टाइमिंग और पेमेंट का तरीका दोनों चीजें किसी बड़ी प्लानिंग की ओर इशारा करती हैं।

जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर 2025 को मारुति सुजुकी के शोरूम से शाहीन के नाम पर सिल्वर कलर की ब्रेजा खरीदी गई थी। गाड़ी की कीमत पूरी तरह कैश में चुकाई गई थी। इतने बड़े कैश ट्रांजेक्शन को लेकर एजेंसियां पहले ही सतर्क हो गई थीं। गाड़ी लेते समय शाहीन और मुजम्मिल दोनों शोरूम गए थे। उनकी ये फोटो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें कि 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास एक जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला कि इस धमाके के पीछे एक 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' काम कर रहा था। इस मॉड्यूल में हथियार और विस्फोटक जम्मू कश्मीर से दिल्ली-एनसीआर पहुंचाते थे। फिलहाज जांच एजेंसियां इस मॉड्यूल की कड़ियों को जोड़ रही हैं। अब ब्रेजा कार की खरीद, कैश पेमेंट और दोनों आरोपियों को जांच का हिस्सा मानकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story