Delhi Blast: दिल्ली धमाके पर बोले शाही इमाम मौलाना बुखारी, कहा- 'हमला भारत की एकता और अखंडता...'

shahi imam maulana syed ahmed bukhari
X

शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले पर हुए धमाके को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश के सभी मुसमान आतंकवाद के खिलाफ हैं।

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले पर हुए बम धमाके को लेकर पूरा देश शोक मना रहा है। वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ये हमला निंदनीय है। ये देश में अशांति फैलाने की एक निंदनीय साजिश है। समाज के हर वर्ग के लोगों को मिलकर इसे विफल कराना होगा। उन्होंने कहा कि ये धमाका भारत की एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है। देश के सभी नागरिकों को, चाहें वो किसी भी धर्म, किसी भी समुदाय के हों, उन्हें इस तरह की हिंसक घटनाओं के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए।

'हम सब आतंकवाद के खिलाफ हैं'

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि देश के मुसलमान भारतीय हैं। हम सब कश्मीरियों, सिख भाइयों तथा अन्य समुदायों के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही धमाके में जान गंवाने वाले और जख्मी होने वाले लोगों के साथ न्याय होना चाहिए। उन्होंने इस धमाके की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के जरिए देश में भय का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हमें एकजुटता और देश की सुरक्षा बनाए रखना है।

पीएम मोदी से किया ये आग्रह

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस आतंकी हमले की पूरी जांच कराई जाए। साथ ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की जान लेना सबसे बड़ा पाप है। इस्लाम ऐसे किसी भी अमानवीय कार्य की अनुमति नहीं देता। इस बयान के साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि हम सबको देश की शांति, एकता और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रयास करना है, ताकि आतंकवादी ताकतें अपने मंसूबों में कभी सफल न हो सकें। उन्होंने आपस में मिलजुलकर रहने की बात पर खास जोर देते हुए कहा कि साथ मिलकर ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ा जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story