Kanwar Yatra: शिव भक्ति में डूबे कांवड़ियों की अजब-गजब कहानी, सुनकर कहेंगे हर-हर भोले

दिल्ली के कांवड़ियों की रोचक कहानी
हरिद्वार से कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। गंगा जल लेकर आ रहे भगवान भोले के भक्तों का उत्साह देखने लायक है। खास बात है कि कांवड़ लाने के पीछे की कहानियां भी रोचक हैं। कोई अपनी प्रेमिका को आईपीएस बनाने के लिए कांवड़ लेकर आ रहा है, वहीं कई अपने माता-पिता की बेहतर सेहत की मन्नत पूरी होने के चलते कांवड़ ला रहे हैं। यही नहीं, कुछ कांवड़िये तो ऐसे भी हैं, जो गोमाता और देशभक्ति के प्रति जज्बे के चलते भगवान शिव से उनकी खुशहाली की कामना कर रहे हैं। आज हम इस खबर में आपको तीन ऐसी कहानी बताएंगे, जिसे सुनकर आप उनके जज्बे की सराहना अवश्य करेंगे।
भगवान भोले ने कर दिया पापा को ठीक

सोनीपत के रहने वाले दीपक हरिद्वार से कांवड़ ला रहे हैं। उन्होंने बताय कि उनके पिता दिल्ली के नरेला हॉस्पिटल में एडमिट थे। डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। कई हॉस्पिटल के चक्कर लगाए, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हुआ। उन्होंने भगवान शिव से मन्नत मांगी कि अगर पिता ठीक हो गए तो हरिद्वार से कांवड़ लेकर आऊंगा। शिव की कृपा से उनके पिता की सेहत में सुधार होने लगा। उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई। तब उन्हें याद आया कि भोले नाथ से वादा किया था कि कांवड़ लानी है। इसलिए अपने वादे को पूरा करने के लिए कांवड़ ला रहा हूं।
देशभक्ति के लिए उठाई कांवड़
दिल्ली के दीपक कुमार भी कांवड़ लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह उनकी चौथी कांवड़ है। इस बार 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार देश की एकता, अखंडता और खुशहाली के लिए कांवड़ ला रहा हूं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव से प्रार्थना की कि सभी लोग एकसाथ प्रेम से रहे और देश की तरक्की के लिए एकजुटता से काम करें। उन्होंने कहा कि भोले ने चाहा तो कांवड़ लाने का सिलसिला चलता रहेगा और उस समयानुसार भगवान भोले से मन्नत मांगूंगा।
गर्लफ्रेंड नहीं गौसेवा के लिए उठाई थी कांवड़

दिल्ली के रहने वाले राहुल ने भी कांवड़ लाने का फैसला लिया था। वो हरिद्वार पहुंचा और 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर रवाना हो गया। लेकिन बीच में ऐसा कुछ हुआ, जिसकी वजह से उसने बागपत में अपनी कांवड़ यात्रा रोक दी। उन्होंने बताया कि एक रिपोर्टर ने गलत तरीके से खबर छाप दी कि वो अपनी प्रेमिका को आईपीएस बनाने की मन्नत लेकर कांवड़ ला रहा है। जब यह खबर देखी तो दिल टूट गया।
उन्होंने कहा कि गौमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने की मन्नत लेकर कांवड़ उठाई थी। जिस तरह से झूठी खबर प्रकाशित किया, उससे मेरी आस्था को ठेंस लगी है। उन्होंने कहा कि वो संबंधित संवाददाता के खिलाफ केस दर्ज करेंगे। कहा कि भोले नाथ चाहेंगे तो गौमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने की मन्नत के लिए अगले साल फिर कांवड़ लेने जाएंगे।
खबर अपडेट की जा रही है
