Rashtrapati Bhavan: दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में शाही परेड का नजारा, खर्च करने होंगे मात्र 50 रुपए

Change of Guard Ceremony in Rashtrapati Bhawan
X

राष्ट्रपति भवन में गार्ड परिवर्तन समारोह

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में हर शनिवार की सुबह होने वाली चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी को अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है। जहां आप केवल 50 रुपए में परेड देख सकते हैं।

Delhi Rashtrapati Bhavan: देश की राजधानी दिल्ली शुरू से ही राजनीतिक मुद्दों, शोर-शराबे और ट्रैफिक के लिए मशहूर है। यह अपनी शाही ऐतिहासिक इमारतों के लिए भी जानी जाती है। इन ऐतिहासिक इमारतों में से एक राष्ट्रपति भवन भी है, जो भारत की शाही विरासत का प्रतीक है। इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यह भारत के राष्ट्रपति के रहने का निवास स्थान होता है। यह भवन पूरी दुनिया में अपनी वास्तुकला और शाही अंदाज के लिए जाना जाता है।

इस भवन के बाहर हर शनिवार सुबह एक परंपरा होती है, जिसे चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी कहते हैं। इसे पहले केवल वीआईपी और खास मेहमान ही देख पाते थे। किन्तु अब इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इसके लिए मात्र 50 रुपए की टिकट लेनी होती है। अब कोई भी आम जन 50 रुपए देकर इस शाही परंपरा का आंनद उठा सकता है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं या फिर यहां पर घूमने के लिए आने वाले हैं, तो राष्ट्रपति भवन के इस बेहद शानदार नजारे को देखना मिस ना करें।

क्या है चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी?

चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी का मतलब सुरक्षा गार्ड्स की जिम्मेदारी का बदलना है। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में जो सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, उनकी डयूटी खत्म होते ही नए सैनिक अपनी जिम्मेदारी लेते हैं। इसे जिम्मेदारी बदलने की रस्म कहते हैं। जिसको बेहद अनुशासन, संगीत और मार्च पास्ट के साथ बदला जाता है, जिसे शानदार परेड और प्रदर्शन के साथ प्रस्तुत किया जाता है। इस समय का माहौल बेहद शाही और गर्मजोशी वाला होता है। इस दौरान सैनिकों की टुकड़ियां परेड करती हैं और बैंड संगीत बजता है। यह सब देखना हर भारतवासी के लिए गर्व से भरा होता है।

कब होती है सेरेमनी?

यह सेरेमनी हर शनिवार की सुबह होती है, जिसका समय सुबह 7 बजे होता है। आप कार्यक्रम शुरू होने से 10- 20 मिनट पहले वहां पहुंचें, ताकि आपको अंदर जाने में आसानी रहे। यदि आप मेट्रो से जाना चाहते हैं, तो सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटरिएट यानी केंद्रीय सचिवालय है। मेट्रो से निकलकर आप मेट्रो गेट नंबर 2 से राष्ट्रपति भवन की तरफ जा सकते हैं।

कैसे मिलती है एंट्री?

एंट्री लेने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तारीख और समय चुन लें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप 50 रुपए का टिकट लेकर अंदर जा सकते हैं। अगर आप अपने परिवार के साथ यादगार पल बिताना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा मौका हो सकता है। आपके बच्चों के लिए भी यह सब देखना शिक्षा और प्रेरणा से भरा होगा। इतना ही नहीं बच्चों को अपने भारतीय सैनिकों के अनुशासन को देखने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story