Delhi News: दिल्ली के रानी बाग में कबाड़ गोदाम में लगी आग, जिंदा जलकर 2 लोगों की मौत

दिल्ली के रानीबाग इलाके में लगी भीषण आग 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत
Delhi News: दिल्ली रानी बाग इलाके में सोमवार देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लगने की वजह से 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह आग झुग्गियों और गोदाम में लगी थी। इसके अलावा इस भीषण आग में 3 अन्य लोग भी बुरी तरह से झुलस गए। इस आग को बुझाने के लिए पूरी रात दमकल विभाग की 9 गाड़ियां लगी रहीं। वहीं बताया जा रहा है कि गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख बन गया।
यह आग सोमवार देर रात करीब 1 बजे के आसपास पीतमपुरा गांव में लगी थी। इस भयानक आग में 2 लोगों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई और सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की 9 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में मरने वाले दोनों लोगों की पहचान वीरेश और सतीश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भगवान महावीर अस्पताल में भेज दिया है। वहीं इसके अलावा 3 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी 5 व्यक्ति बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं। वे पीतमपुरा गांव के इसी खाली पड़े प्लाॅट में टिन शेड में रह रहे थे। इनका मुख्य काम आसपास के इलाकों से कबाड़ा इक्ट्ठा करके उसे बेचना था और इसी से इनकी रोजमर्रा की जिंदगी चलती थी।
जांच में जुटी पुलिस
घायल दिनेश ने पुलिस को बताया कि आग लगने के बाद उसने अपने दोनों साथियों को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन आग की लपटों और धुएं की घुटन की वजह से वह उन्हें नहीं बचा सका। उस खाली पड़े प्लाट में कुल 4 टिन शेड बने हुए थे जिनमें से 2 बुरी तरह से जलकर खाक हो चुके हैं जबकि बांकि बचे दो क्षतिग्रस्ति हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
