Delhi Fire: दिल्ली के राजा गार्डन में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग, 4 की मौत

Delhi Fire
X
दिल्ली में आग की दूसरी घटना।
Delhi Fire News: दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में सोमवार को एक दुकान में आग लग गई। इस घटना में 4 लोग बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली में सोमवार को राजा गार्डन इलाके में आग लगने की घटना सामने आई। राजा गार्डन इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य कई घायल हो गए हैं। दिल्ली फायर सर्विस फायर विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर 3:08 बजे आग लगने की सूचना मिली थी।

इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। वहां पर पता चला कि धुएं के कारण 4 लोग बेहोश हो गए हैं। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि शाम 4:10 बजे अग्निशमन अभियान समाप्त हुआ।

इलाज के दौरान 3 की मौत

जानकारी के मुताबिक, दुकान में आग लगने के कारण पूरी बिल्डिंग में चारों ओर धुआं फैल गया था। इसकी वजह से कई लोग बेहोश हो गए थे, जबकि कुछ घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 लड़कियां भी शामिल हैं। वहीं, एक व्यक्ति की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक

घटना की सूचना पाने के बाद बीजेपी विधायक कैलाश गंगवाल की घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे, तो पता चला कि महाराजा इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लग गई है। उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम समेत अन्य बड़े अधिकारी मौजूद हैं। सभी घायलों को बचा लिया गया है।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। बीजेपी विधायक ने कहा कि आग इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। इसकी जांच की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story