Delhi Monsoon: दिल्ली में बारिश से झूम उठे लोग, आज भी बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में बारिश से झूम उठे लोग, आज भी बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Rains Weather Forecast: दिल्ली में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन लोगों को जलभराव और ट्रैफिक की समस्या से भी जूझना पड़ा है। जानें दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहने वाला है। मौसम विभाग ने क्या अनुमान जताया है।

Delhi Weather forecast: दिल्ली में बीते दिन यानी 17 जून मंगलवार को बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली है। लेकिन बारिश की वजह से कई इलाके भी जलमग्न हो गए थे। सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा है। ऐसे हालात आज 19 जून को भी दिल्ली में देखने को मिल सकते हैं। आज के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम ?
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज यानी 18 जून को मुख्य तौर पर रात के समय गरज-चमक के साथ तूफान, हल्की से मध्यम बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है। IMD के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 19 जून गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छीटे, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है।

कौन से इलाके रहे प्रभावित ?
बीते दिन दिल्ली में भारी बारिश की वजह से दिल्ली छावनी के पास अंडरपास, जखीरा अंडरपास, पुल प्रहलादपुर, आईटीओ, दिल्ली नजफगढ़ रोड और दिल्ली रोहतक रोड जैसे कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई है। बारिश के कारण वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। खराब मौसम की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर 12 उड़ानों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था।

तापमान में आई गिरावट
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार सफदरजंग में 10 मिमी, लोधी रोड पर 5 मिमी, पूसा में 41 मिमी, नारायणा में 15 मिमी और आयानगर में 23 मिमी.बारिश दर्ज हुई। पालम और सफदरजंग स्टेशनों पर दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक और शाम 6.30 बजे 35-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं। कल अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 3.8 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story