Delhi Rains: रक्षाबंधन पर दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश, कई इलाके हुए जलमग्न, देखें वीडियो

Delhi Rain Update
X

दिल्ली में कल से बारिश होने की संभावना। 

Delhi Rains: दिल्ली में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। रक्षाबंधन के दिन लोगों को सड़कों पर जलभराव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देखें वीडियो...

Delhi Rains: सावन का महीना अब खत्म होने को है। जाते-जाते उसने दिल्ली-एनसीआर को शनिवार सुबह तर-बतर कर दिया। लगातार हो रही बारिश ने लोगों को उमस से राहत तो दी, लेकिन रक्षाबंधन के उत्साह को थोड़ा ठंडा कर दिया। तेज बारिश की वजह से त्योहार के मौके पर भी लोगों को घर पर ही रहना पड़ रहा है। सड़कों पर जलभराव के कारण गाड़ियों का आवागमन प्रभावित है। बसों और मेट्रों में यात्रियों की भीड़ काफी कम है।

लोग जलभराव और ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे हैं। दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

अगले हफ्ते तक होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का सिलसिला अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। विभाग ने आने वाले दिनों में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बीते दिन अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री दर्ज किया गया था।

कौन से इलाकों में रहा जलभराव?

दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। पंचकुइयां रोड पर पानी से लबालब सड़कें देखने को मिलीं। इसी तरह दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में भी जलभराव रहा। चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सी.पी. सर्कल से भी जलभराव के तस्वीरें सामने आई हैं।

इन शहरों में भी हुई बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 13 और 14 अगस्त को अच्छी बारिश हो सकती है। ऐसे में दिल्लीवालों को गर्मी से निजात मिलेगी, लेकिन भारी बारिश की वजह से लोगों को समस्या झेलनी पड़ेगी। दूसरी तरफ दिल्ली NCR से सटे शहरों गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। वहीं कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बारिश की वजह से त्यौहार पर भी असर पड़ेगा, रक्षाबंधन के लिए जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story