Delhi Rain: बारिश में डूबीं दिल्ली की सड़कें, कई जगहों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम

Delhi Rains Update, Water logging, Traffic Jam
X

दिल्ली में बारिश से जलभराव।

Delhi Waterlogging: दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इससे शहर में ट्रैफिक की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। देखें वीडियोज...

Delhi Waterlogging: राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह तेज बारिश हुई। इससे गर्मी और उमस से राहत मिली, लेकिन जलभराव की भी समस्या देखने को मिली। दिल्ली में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया, जिसकी वजह वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। शहर में कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पानी में डूब गया है।

इसके अलावा शहर के प्रमुख इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, आईटीओ, और साउथ दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव होने से ट्रैफिक स्लो हो गया है। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। इससे ऑफिस जाने वालों को दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग का मानें, तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है।

इन जगहों पर जलभराव

दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड, एमबी रोड जलभराव हो गया है। इससे गाड़ियों की आवाजाही काफी धीमी हो गई है। वहीं, आईटीओ रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया है। जलभराव और यातायात बाधित होने के कारण दिल्ली के कई हिस्से प्रभावित हुए। जहां एक तरफ भारी बारिश की वजह से दिल्ली में कई इलाकों में ट्रैफिक जाम देखने को मिला, वहीं मिंटो ब्रिज पर हालत सामान्य रहे। मिंटो ब्रिज पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है।

इनमें साउथ दिल्ली, साउथ-ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, एनएच-8, महरौली-गुड़गांव रोड, नेहरू प्लेस, ईस्ट ऑफ कैलाश, कॉलोनी रोड और कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले कुछ घंटों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कहां कितनी बारिश हुई?

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को सुबह 5:30 बजे से लेकर 8:30 बजे के बीच सफदरजंग में 5.6 mm बारिश दर्ज कई गई। इसके अलावा प्रगति मैदान में 16.6 mm, पूसा में 10 mm, जनकपुरी में 9.5 mm और नजफगढ़ में 2 mm बारिश दर्ज हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story